WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में हर साल टीमों के बीच खिलाड़ियों को लेकर जोरदार बोली लगती है. 2025 के ऑक्शन में भी ऐसा ही नजारा दिखा जब फ्रेंचाइजी ने टॉप ऑलराउंडरों और बल्लेबाजों पर खुलकर पैसा खर्च किया. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) इस बार सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर सुर्खियों में रहीं, लेकिन वह अब भी लीग इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी नहीं बन पाई हैं. पिछले तीन सीजन के ऑक्शन आंकड़ों पर नजर डालें तो कुछ नाम लगातार बड़े दामों पर बिकते रहे हैं. आइए जानें WPL इतिहास की पांच सबसे महंगी खिलाड़ियों के बारे में.
स्मृति मंधाना पर 3.50 करोड़ की ऐतिहासिक बोली
साल 2023 में महिला प्रीमियर लीग का पहला ऑक्शन हुआ था और शुरुआत ही बड़े रिकॉर्ड के साथ हुई. भारतीय टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर जैसे ही बोली शुरू हुई, फ्रेंचाइजी के बीच होड़ लग गई. अंत में आरसीबी ने उन्हें 3.50 करोड़ की बड़ी रकम में खरीद लिया. यह उस समय की सबसे महंगी बोली थी और आज भी मंधाना WPL इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. वह अपनी आक्रामक शैली, शानदार कवर ड्राइव और स्थिरता के कारण टीमों की पहली पसंद बनी रहती हैं. आरसीबी ने उन्हें खरीदकर न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी को मजबूती दी बल्कि टीम का चेहरा भी बनाया. मंधाना की ब्रांड वैल्यू और अनुभव ने उन्हें ऑक्शन की सबसे चमकदार स्टार बनाया.
नेट साइवर ब्रंट को दिए 3.50 करोड़
इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट (Nat Sciver Brunt) भी 2023 में 3.50 करोड़ की कीमत पर बिकीं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदकर अपने स्क्वॉड में वह संतुलन जोड़ा जिसकी हर टीम को तलाश रहती है. नेट साइवर ब्रंट अपनी तेज गेंदबाजी, फ्लिक शॉट और मैच फिनिश करने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं. मुंबई ने उन पर किया यह निवेश पूरी तरह सफल साबित हुआ क्योंकि उन्होंने महत्वपूर्ण मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान दिया. उनकी मौजूदगी ने मुंबई के प्लेइंग इलेवन को मजबूती दी और टीम के टाइटल सफर में अहम भूमिका निभाई.
एश्ले गार्डनर पर 3.50 करोड़ का बड़ा दांव
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर (Ashley Gardner) भी WPL के पहले ऑक्शन की टॉप खरीद में शामिल थीं. गुजरात जायंट्स ने उनके लिए 3.50 करोड़ तक बोली लगाई. गार्डनर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी ऑफ स्पिन के लिए जानी जाती हैं. टी20 फॉर्मेट में उनकी स्ट्राइक रेट और आक्रामक मानसिकता उन्हें किसी भी टीम के लिए एक मैच विनर बनाती है. गुजरात ने उन्हें लंबे समय की योजना का हिस्सा बनाकर टीम में शामिल किया और अभी भी वह टीम के कोर ग्रुप का प्रमुख हिस्सा हैं.
दीप्ति शर्मा का 3.20 करोड़ का नया रिकॉर्ड
2025 के ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सुर्खियों का केंद्र बनीं जब यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 3.20 करोड़ में खरीदा. दीप्ति अपनी चालाक स्पिन गेंदबाजी, फ्लैट ट्रैजेक्टरी और महत्वपूर्ण रन बनाने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं. वह भारतीय टीम की भी अहम सदस्य हैं और बड़े मैचों में उनका योगदान अक्सर निर्णायक रहता है. यूपी वॉरियर्स ने इस खरीद के जरिए अपने ऑलराउंड विभाग को मजबूती दी और घरेलू परिस्थितियों में परिणाम दिलाने वाली खिलाड़ी को टीम से जोड़ा.
अमिलिया कर को मिले 3.00 करोड़
न्यूजीलैंड की युवा ऑलराउंडर अमिलिया कर (Amelia Kerr) WPL के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं. 2023 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3.00 करोड़ की बड़ी रकम में टीम में शामिल किया. अमिलिया अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी और तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. कम उम्र में भी वह मैच को मोड़ देने की क्षमता रखती हैं. मुंबई ने उन्हें खरीदकर अपने मध्यक्रम और स्पिन अटैक में गहराई जोड़ी. अमिलिया कर भविष्य की सुपरस्टार मानी जाती हैं और उनका ऑक्शन प्राइस इसी क्षमता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: दीप्ति शर्मा की हुई बल्ले-बल्ले, बरसा सबसे ज्यादा पैसा, नीलामी में मिले इतने करोड़
WPL Mega Auction 2026: यूपी से मुंबई तक सभी टीमों ने कैसे तैयार किया मजबूत स्क्वाड, देखें पूरी लिस्ट
Viral Video: रांची में कोहली के लिए ड्राइवर बने धोनी, डिनर पार्टी के बाद खुद छोड़ने गए होटल

