दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) पर आखिरकार उम्मीद के अनुसार बोली लगी और महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के ऑक्शन में यूपी वारियर्स (UP Warriorz) ने उन पर जमकर भरोसा दिखाया. इस बार टीम ने उन्हें 3.20 करोड रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में दीप्ति इसी टीम के लिए 2.6 करोड में खेली थीं, लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया था. इसके बावजूद ऑक्शन में यूपी ने राइट टू मैच कार्ड (RTM) का सही समय पर इस्तेमाल करते हुए अपनी स्टार आलराउंडर को वापस टीम में शामिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख की शुरुआती कीमत पर सबसे पहले बोली लगाई, और इसके बाद बोली तेजी से आगे बढती चली गई.
दीप्ति शर्मा पर यूपी ने दिखाया बडा भरोसा
ऑक्शन में दीप्ति का नाम आते ही माहौल बदल गया. पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रुचि दिखाई, जबकि बाकी टीमों ने बोली लगाने में कम दिलचस्पी दिखाई. शुरुआती कीमत 50 लाख होने के बावजूद दिल्ली और यूपी के बीच धीरे धीरे टक्कर बढती गई. जब दिल्ली ने उनकी कीमत 3.2 करोड तक पहुंचा दी तो यूपी ने तुरंत आरटीएम का इस्तेमाल किया. दिलचस्प बात यह रही कि जिस खिलाड़ी को टीम ने कुछ समय पहले रिटेन नहीं किया था, उसी को इस बार 60 लाख रुपये ज्यादा देकर खरीदना पड़ा. यह साफ दिखाता है कि टीम मैनेजमेंट दीप्ति की काबिलियत और मैच विनिंग क्षमता को भली भांति समझता है.
बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन
दीप्ति शर्मा का महिला प्रीमियर लीग में प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 25 मैचों में 28.16 की औसत से 507 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 अर्धशतक हैं, जो बताता है कि वह जरूरत पड़ने पर पारी संभालने के साथ तेजी से रन भी बना सकती हैं. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है. 27 विकेट का आंकड़ा दिखाता है कि वह लगातार टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देती रही हैं. आलराउन्डर होने का फायदा टीम को कई बार मिला है, क्योंकि वह मैच का रुख किसी भी समय बदलने की क्षमता रखती हैं.
महिला वर्ल्ड कप में भी दिखाया था जलवा
दीप्ति शर्मा की फॉर्म पिछले एक साल में बेहद उम्दा रही है. महिला वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. उस टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर भारत को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी निरंतरता और मैच दर मैच उपयोगी प्रदर्शन ने उन्हें आज महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है. शायद यही कारण है कि ऑक्शन में भी उनकी कीमत कई गुना बढी.
यूपी वारियर्स की मजबूत टीम तैयार
दीप्ति शर्मा की टीम में वापसी के बाद यूपी वारियर्स की टीम और संतुलित हो गई है. इस बार टीम ने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण तैयार किया है.
यूपी वारियर्स का स्क्वाड:- श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड, आशा सोभना, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति डोटीं, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, प्रतिका रावल, क्लो ट्राईऑन, गोंगाडी त्रिशा, शिप्रा गिरी, तारा नॉरिस, सिमरन शेख, सुमन मीणा.
ये भी पढ़ें-
WPL Mega Auction 2026: यूपी से मुंबई तक सभी टीमों ने कैसे तैयार किया मजबूत स्क्वाड, देखें पूरी लिस्ट
Video: चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप… साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार पर ये क्या बोल गए कोच गौतम गंभीर?

