WPL Mega Auction 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के मेगा ऑक्शन का रोमांच अपने चरम पर रहा जहां सभी पांच फ्रेंचाइजियों ने नई रणनीति के साथ मजबूत टीम तैयार करने पर फोकस किया. इस बार बोली लगाने में आक्रामक रूख देखने को मिला और कई खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च की गई. सबसे ज्यादा चर्चा यूपी वारियर्स की रही जिसने दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं मुंबई इंडियंस ने अमेलिया केर को वापस लाकर अपने कोर को और मजबूत किया. दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी जरूरत के हिसाब से अपने स्क्वाड को गहराई दी. नई और रिटेन खिलाड़ियों का यह संयोजन लीग के अगले सीजन को और भी दिलचस्प बनाने वाला है.
यूपी वारियर्स का भारतीय ऑलराउंडरों पर भरोसा
यूपी वारियर्स ने ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडरों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया. टीम ने दीप्ति शर्मा को वापसी दिलाई जबकि अनुभवी शिखा पांडे पर भी बड़ी बोली लगाई. मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड और आशा सोभना जैसे नामों ने स्क्वाड की गहराई बढ़ाई है. टीम का फोकस ऐसे खिलाड़ियों पर रहा जो कई भूमिकाओं में योगदान दे सकें. रिटेन की गई श्वेता सहरावत और किरण नवगिरे टीम की स्थिरता को बनाए रखेंगी. यह स्क्वाड संतुलन और अनुभव के मामले में काफी मजबूत दिखाई देता है.
मुंबई इंडियंस की मजबूती बरकरार
मुंबई इंडियंस ने अपने कोर ग्रुप में कोई बदलाव नहीं किया और हरमनप्रीत कौर, नेट साइवर ब्रंट तथा हेले मैथ्यूज को बरकरार रखते हुए टीम की नींव मजबूत रखी. ऑक्शन में सबसे महत्वपूर्ण नाम अमेलिया केर रही जिन्हें 3 करोड़ रुपये में फिर शामिल किया गया. टीम ने विदेशी और भारतीय दोनों श्रेणियों में स्मार्ट खरीदारी की. गेंदबाजी में शबनिम इस्माइल और स्पिन विभाग में साईका इशाक की मौजूदगी मुंबई को हर परिस्थिति में मजबूत बनाती है. यह टीम इस सीजन फिर दावेदार की तरह दिख रही है.
गुजरात जायंट्स का विदेशी खिलाड़ियों पर निवेश
गुजरात जायंट्स ने कई बड़े विदेशी नामों पर ध्यान दिया. सोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेयरहम टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. एशले गार्डनर और बेथ मूनी पहले से ही टीम की रीढ़ हैं जिनके साथ अब स्क्वाड और गहराता हुआ दिखता है. तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह और स्पिन विभाग में राजेश्वरी गायकवाड़ का जुड़ना टीम को हर मोर्चे पर मजबूत बना रहा है. गुजरात ने सभी विभागों में बैकअप तैयार किया है जिससे यह टीम संतुलित नज़र आती है.
दिल्ली कैपिटल्स की सूझबूझ
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार युवाओं और अनुभव का मिश्रण तैयार करने पर जोर दिया. श्री चरणि और चिनले हेनरी टीम के लिए नए जोश के साथ आए हैं. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और मैरिजाने कैप जैसे पुराने नाम टीम में संतुलन बनाते हैं. टीम की बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में विविधता दिखाई देती है. दिल्ली कैपिटल्स की यह रणनीति आने वाले सीजन में बड़ा प्रभाव डाल सकती है.
RCB ने अपने कोर पर भरोसा दिखाया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने स्टार खिलाड़ियों के आसपास टीम को तैयार करने की नीति जारी रखी. स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और एलिस पेरी पहले की तरह टीम का मुख्य आधार रहीं. ऑक्शन में टीम ने तेज गेंदबाजी, स्पिन और ऑलराउंडर तीनों विभागों में नई ताकत जोड़ी है. पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस और राधा यादव जैसी खिलाड़ी टीम को गहराई देती हैं. यह स्क्वाड अनुभव और उभरती प्रतिभा का मजबूत मिश्रण है.
पांचों टीमों का पूरा स्क्वाड
यूपी वारियर्स
श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड, आशा सोभना, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति डोटीं, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, प्रतिका रावल, क्लो ट्राईऑन, गोंगाडी त्रिशा, शिप्रा गिरी, तारा नॉरिस, सिमरन शेख, सुमन मीणा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, श्रेयंका पाटिल, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, अरुंधति रेड्डी, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, जॉर्जिया वोल, लिन्सी स्मिथ, प्रेमा रावत, दयालन हेमलता, गौतमी नायक, प्रथ्योषा कुमार
मुंबई इंडियंस
नेट साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, अमेलिया केर, सजीवन सजना, शबनिम इस्माइल, साईका इशाक, निकोला कैरी, संस्कृति गुप्ता, त्रिवेणी वसिष्ठ, मिली इलिंगवर्थ, पूनम खेमवार, नल्ला रेड्डी
गुजरात जायंट्स
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फूलमाली, काशवी गौतम, रेणुका सिंह, किम गार्थ, यस्तिका भाटिया, तनुजा कंवर, अनुष्का शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, टाइटस साधु, कनिका आहूजा, डैनी व्याट हॉज, आयुषी सोनी, हैप्पी कुमारी, शिवानी सिंह
दिल्ली कैपिटल्स
जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अनाबेल सदरलैंड, मैरिजाने कैप, निकी प्रसाद, श्री चरणि, चिनले हेनरी, लॉरा वोल्वाड्ट, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, लिजेल ली, नंदनी शर्मा, दिया यादव, ममता मदिवाला, लूसी हैमिल्टन.
ये भी पढ़ें-
Commonwealth Games 2030: भारत को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मिली मेजबानी, पीएम मोदी ने दी बधाई
Video: चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप… साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार पर ये क्या बोल गए कोच गौतम गंभीर?

