MS Dhoni Virat Kohli Dinner Party: रांची में 30 नवंबर से शुरू हो रही भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले शहर पूरी तरह क्रिकेट रंग में डूब गया है. टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रांची पहुंचे और फैंस का जोश भी चरम पर दिखा. इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की मुलाकात ने माहौल को और भी खास बना दिया. धोनी के घर हुई डिनर पार्टी के बाद बाहर आने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है.
रांची में टीम इंडिया की एंट्री से बढ़ा उत्साह
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाला है. टीम इंडिया के खिलाड़ी जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे, फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. होटल से लेकर अभ्यास मैदान तक फैंस के नारे गूंजते रहे. रांची जैसे छोटे शहर में इतने बड़े क्रिकेट सुपरस्टार्स की मौजूदगी ने माहौल को पूरी तरह उत्सव में बदल दिया है.
धोनी के घर विराट कोहली की खास मुलाकात
पहले वनडे से ठीक पहले विराट कोहली सीधे एमएस धोनी के घर पहुंचे. धोनी ने रांची में अपने आवास पर डिनर का आयोजन किया था, जिसमें कोहली और ऋषभ पंत भी शामिल हुए. जैसे ही यह खबर फैंस तक पहुंची, धोनी के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. दोनों दिग्गजों की केमिस्ट्री देखना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं था. वायरल वीडियो में धोनी खुद कार चलाकर कोहली को टीम होटल छोड़ते दिखे. यह नजारा फैंस के दिलों को छू गया. धोनी की कप्तानी में ही कोहली ने अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर शुरू किया था और दोनों का बंधन आज भी उतना ही मजबूत है.
धोनी की मौजूदगी से बढ़ा फैंस का रोमांच
एमएस धोनी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और सिर्फ आईपीएल में खेलते दिखाई देते हैं. ऐसे में उन्हें रांची में देखना ही फैंस के लिए बड़ी बात है. उस पर विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का उनके घर जाना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी बोनस जैसा है. सोशल मीडिया पर माही और कोहली की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस इस मुलाकात को भारतीय क्रिकेट की सबसे खूबसूरत दोस्तियों में से एक बता रहे हैं.
कोहली के लिए वनडे सीरीज का खास महत्व
विराट कोहली के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज में पहले दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल सके थे. इस दौरान बाहर की दुनिया में उनके भविष्य को लेकर कई तरह की बातें होने लगी थीं. हालांकि तीसरे वनडे में कोहली ने दमदार अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई. अब रांची वनडे से कोहली मजबूत वापसी का इरादा लेकर उतरेंगे. फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीदें हैं, खासकर इसलिए क्योंकि यह उनकी साल 2025 की आखिरी वनडे सीरीज होगी.
पहले वनडे से पहले तैयारियों का अंतिम दौर
टीम इंडिया ने रांची में अपने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा गेंदबाज भी अपनी लय में दिखाई दिए. रांची की पिच बल्लेबाजों को मदद देने के लिए जानी जाती है, ऐसे में पहले वनडे में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले महीनों में कई बड़ी सीरीज होने वाली हैं जिनमें खिलाड़ियों की फॉर्म का खास महत्व रहेगा.
ये भी पढ़ें-
साउथ अफ्रीका की क्लास लगाते नजर आएंगे ROKO, नेट में बहा रहे पसीना, देखेंं प्रैक्टिस का Video
WPL 2026: दीप्ति शर्मा की हुई बल्ले-बल्ले, बरसा सबसे ज्यादा पैसा, नीलामी में मिले इतने करोड़
WPL Mega Auction 2026: यूपी से मुंबई तक सभी टीमों ने कैसे तैयार किया मजबूत स्क्वाड, देखें पूरी लिस्ट

