ePaper

साउथ अफ्रीका की क्लास लगाते नजर आएंगे ROKO, नेट में बहा रहे पसीना, देखेंं प्रैक्टिस का Video

28 Nov, 2025 8:36 am
विज्ञापन
Rohit Sharma and Virat kohli during net practice

प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली, फोटो- PTI

Rohit Sharma Virat Kohli Net Practice: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. विराट कोहली और रोहित शर्मा नेट मे जमकर अभ्यास करते दिखे. टीम की कमान इस बार केएल राहुल संभालेंगे क्योंकि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हैं. टेस्ट हार के बाद टीम वनडे में वापसी की कोशिश करेगी.

विज्ञापन

Rohit Sharma Virat Kohli Net Practice: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया मिली करारी हार के बाद अब नजरें वनडे मुकाबलों पर टिकी हैं. रांची में 30 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मौजूदगी ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों बल्लेबाज नेट मे जोरदार तैयारी करते दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार यह जोड़ी साथ मे अभ्यास करती नजर आई है.

रांची में वनडे सीरीज की तैयारियां तेज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर को रांची में होगा. टेस्ट सीरीज में मिली निराशाजनक हार के बाद टीम इंडिया अब वनडे फॉर्मेट में वापसी करना चाहेगी. इसके लिए खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं और स्टेडियम मे अभ्यास सत्र शुरू हो चुका है. गुवाहाटी में टेस्ट मैच के दौरान ही विराट कोहली ने रांची पहुंचकर तैयारी शुरू कर दी थी. इसके बाद रोहित शर्मा भी शहर पहुंचे और दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी ने टीम के माहौल में नई ऊर्जा भर दी है.

विराट और रोहित की नेट मे जोरदार प्रैक्टिस

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने क्रिकेट फैंस में उत्साह बढ़ा दिया है. इस वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा साथ मे नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. लंबे समय बाद यह दोनों दिग्गज एक साथ अभ्यास करते दिखे. दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टेस्ट और टी 20 से दूर हैं और वनडे फॉर्मेट पर फोकस कर रहे हैं. ऐसे में उनका यह रूटीन आगामी सीरीज के लिए अच्छी तैयारी का संकेत दे रहा है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की धाक

रोहित शर्मा का बल्ला हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खूब चला था. पहले मैच में असफल रहने के बाद उन्होंने दूसरे वनडे में शानदार फिफ्टी लगाई. तीसरे मैच में रोहित ने दमदार शतक जड़कर भारत को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. उनकी इस फॉर्म ने फैंस को रांची वनडे में भी बड़े प्रदर्शन की उम्मीद दे दी है. रोहित अपनी लय को जारी रखने के इरादे से नेट मे कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

विराट से बड़ी पारी की उम्मीद

विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा था. पहले दो वनडे मे वे एक भी रन नहीं बना सके थे. हालांकि तीसरे मैच मे उन्होंने 81 गेंद पर नाबाद 74 रन ठोककर शानदार वापसी की थी. यह पारी उनके लिए आत्मविश्वास लौटाने वाली साबित हुई. अब ध्यान इस बात पर होगा कि क्या विराट रांची मे उसी फ्लो को बरकरार रख पाएंगे. टीम इंडिया को उनसे बड़े योगदान की उम्मीद होगी.

चोटों से जूझ रही टीम इंडिया

इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. नियमित कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. कोलकाता में हुए पहले टेस्ट के दौरान उनकी गर्दन में चोट लगी थी और वे इस समय मेडिकल जांच के लिए मुंबई में हैं. उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी सिडनी वनडे में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे और वनडे सीरीज मे वापसी संभव नहीं है. ऐसे में राहुल के सामने टीम को संतुलन मे रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आत्मविश्वास वापस पाने का मौका है. रांची के दर्शकों को विराट और रोहित की जोड़ी से एक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड:- केएल राहुल (कप्तान, विकेट कीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल.

ये भी पढ़ें-

Video: रांची पहुंचे किंग कोहली, 30 नवंबर को IND vs SA पहले वनडे में लेंगे हिस्सा

WPL 2026: दीप्ति शर्मा की हुई बल्ले-बल्ले, बरसा सबसे ज्यादा पैसा, नीलामी में मिले इतने करोड़

WPL Mega Auction 2026: यूपी से मुंबई तक सभी टीमों ने कैसे तैयार किया मजबूत स्क्वाड, देखें पूरी लिस्ट

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें