शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के कैथा गांव में दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि प्रेम प्रसंग की एक और दिलचस्प कहानी सामने आयी है. असम की एक महिला अपनी पुत्री के साथ भागकर शंभुगंज बाजार स्थित अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी. हालांकि, मोबाइल लोकेशन के आधार पर परिजनों ने उसे बरामद कर लिया है.
मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी प्रेम कहानी
जानकारी के अनुसार, असम के चिरांग जिले के विजनी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की मोबाइल पर शंभुगंज के युवक दया कुमार से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गयी. प्यार का जुनून इस कदर हावी हुआ कि प्रतिमा अपनी पुत्री के साथ बीते 16 दिसंबर 2025 को घर से फरार हो गयी और शंभुगंज पहुंचकर प्रेमी के घर पर दंपती की तरह रहने लगी.
पति ने दर्ज कराया था सनहा, मोबाइल ट्रैकिंग से खुला राज
महिला के पति ने विजनी थाने में पत्नी व बच्ची की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे. इसी बीच महिला ने जैसे ही अपना मोबाइल ऑन किया, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ली. लोकेशन मिलते ही पति व परिजन शंभुगंज पहुंच गए. स्थानीय पुलिस के सहयोग से महिला और बच्ची को बरामद कर लिया.
परिजनों को देख प्रेमी हुआ फरार
जैसे ही महिला के पति व ससुराल वाले शंभुगंज पहुंचे, प्रेमी दया कुमार मौके की नजाकत को भांपते हुए घर से फरार हो गया. पुलिस व परिजनों के समझाने के बाद महिला वापस अपने घर जाने को तैयार हुई. इसके बाद प्रतिमा घोष अपने पति व परिजनों के साथ वापस असम के लिए रवाना हो गयी. शंभुगंज बाजार में यह घटना मंगलवार को दिन भर चर्चा का विषय बनी रही. लोग इस बात को लेकर हैरान थे कि सात समंदर पार जैसी दूरी को पार कर महिला असम से शंभुगंज पहुंच गयी थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

