शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध शक्तिपीठ हरिवंशपुर तेलडीहा दुर्गा मंदिर के समीप बदुआ नदी तट पर आधुनिक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं पक्का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल 14 करोड़ 99 लाख 74 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. निर्माण कार्य को इसी वर्ष अक्टूबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की थी घोषणा
जानकारी के अनुसार, तेलडीहा दुर्गा मंदिर को बाढ़ से सुरक्षित रखने और इसे बड़े धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से सूबे के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने रिवर फ्रंट निर्माण की घोषणा की थी. सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद अब धरातल पर काम दिखने लगा है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बौंसी के देखरेख में एजेंसी बजरंगी कुमार द्वारा दिन-रात निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
बाढ़ से मिलेगी सुरक्षा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बौंसी के सहायक अभियंता चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि बांका और मुंगेर जिले की सीमा पर बहने वाली बदुआ नदी हर वर्ष बाढ़ का खतरा उत्पन्न करती है. इससे मंदिर और आसपास के गांवों को काफी नुकसान होता था. प्रस्तावित पक्के बांध और सुरक्षा दीवारों के निर्माण से अब मंदिर और ग्रामीण इलाका पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा. साथ ही यह स्थल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.
श्रद्धालुओं के लिए होगी सहूलियत
विदित हो कि शारदीय नवरात्रि के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. कनीय अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की लगातार जांच की जा रही है. रिवर फ्रंट बनने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी व स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
धार्मिक पर्यटन पर सरकार का जोर
राज्य की एनडीए सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. तेलडीहा में रिवर फ्रंट का निर्माण इसी कड़ी का एक हिस्सा है, जो क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

