अमरपुर. थाना क्षेत्र के खंजरपुर गांव में बुधवार की शाम कुत्ते के हमले से एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव के शंकर पासवान का पुत्र गुणसागर हनुमान (13) अपने घर के सामने खेल रहा था. तभी अचानक वहां एक कुत्ता आ गया तथा उस पर हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से वह जमीन पर गिर गया. उसका एक हाथ टूट गया. कुत्ते ने किशोर का गुप्तांग भी काट लिया. परिजनों ने इलाज के लिए जख्मी को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

