8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीपीओ ने क्राइम कंट्रोल को लेकर थानेदारों को दिया टास्क

एसडीपीओ ने क्राइम कंट्रोल को लेकर थानेदारों को दिया टास्क

अपराध गोष्ठी में क्षेत्र के कई प्रमुख कांडों का किया गया पर्यवेक्षण कटोरिया.बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ डाॅ रवींद्र मोहन प्रसाद ने सोमवार को कटोरिया थाना कैंपस स्थित कार्यालय में मंथली क्राइम मीटिंग की. इस क्रम में एसडीपीओ ने उपस्थित इंस्पेक्टर व थानेदारों को क्राइम कंट्रोल से संबंधित कई टास्क भी दिए. मुख्य रूप से ठंड के मौसम में चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को लेकर नियमित रूप से दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती करने, नियमित रूप से अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. क्षेत्र के प्रमुख बैंक, एटीएम, सीएसपी, बाइक शोरूम व पेट्रोल पंप आदि की विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध रूप से बालू का उत्खनन व परिवहन रोकने व अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध रणनीति बनाकर विशेष चेकिंग व छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया. इस क्रम में एसडीपीओ ने बारी-बारी से सभी थाना व ओपी के प्रमुख कांडों का पर्यवेक्षण किया. साथ ही कांडों का उदभेदन व संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए. पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों का ससमय निष्पादन, फरार अपराधियों, अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी, कुर्की का तामिला आदि जैसी कार्रवाई के प्रति गंभीर रहने को कहा गया. इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर सह बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार, चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, खेसर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा, आनंदपुर ओपीध्यक्ष बिपिन कुमार, जमदाहा ओपी अध्यक्ष रंतैज भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel