8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसी टी-20 क्रिकेट मुकाबला का चौथा मैच मौजपुर ने 44 रन से जीता

बीसीसी टी-20 क्रिकेट मुकाबला का चौथा मैच मौजपुर ने 44 रन से जीता

बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झाम मैदान पर सोमवार को बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वां सीजन का चौथ मुकाबला निर्मल 11 मौजपुर व एमबीसीसी साहबगंज के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन डा. विनय प्रहलाद साह एवं पूर्व साहबगंज पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार भगत उर्फ नजीर भगत ने खिलाडियों से परिचय लेकर एवं पहला बॉल एवं बैटिंग कर किया गया.अतिथि को कमेटी के सचिव राजकुमार यादव ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. टॉस जीता कर मौजपुर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 300 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए साहबगंज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर ही 257 रन ही बना सकी.इस तरह मौजपुर टीम को 44 रन से विजय घोषित हुए. इस मुकाबले में मौजपुर के गोलू मिश्रा के हैट्रिक सिक्स के साथ शानदार 101 रन बनने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया.मैच में अतिथियों के अलावा संरक्षक पूर्व जिप अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व कप्तान एवं कमेंटेटर संतोष भगत, प्रोफेसर मनोज सिंह, रालोमो नेता शैलेंद्र कुमार मंटू, उमा दीदी आदि के द्वारा मेडल व 500 रुपया का चेक एवं हैट्रिक छक्का मारने पर खिलाड़ी को 2000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में कंचन कुमार एवं शुभम कुमार मौजूद थे. इसके आलावा अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार साह, कोषाध्यक्ष पंकज भगत, प्रवक्ता रंजीत भारती आदि सदस्यों ने इस आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel