शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के चुटिया गांव के विवाहिता को उसके ही पति से विवाद होने के बाद उसके पति ने ना कि सिर्फ विवाहिता का अश्लील फोटो वायरल किया, बल्कि तीन तलाक देने तक की धमकी बार-बार दी जा रही हैं. जिससे परेशान होकर विवाहिता सोमवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पति के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. जानकारी के अनुसार चुटिया गांव के मो. कयुम की पुत्री अफरीदी की निकाह वर्ष 2023 में भागलपुर जिले की सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर गांव के मो. रियाज के पुत्र इब्राहिम के साथ हुआ था. शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों के बीच रिश्ते में खटास आ गया. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया और फिर विवाहिता के पति मो इब्राहिम अपनी ही पत्नी अफरीदी का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने लगा. पहले तो विवाहिता ने अपने पति को फोन कर इस तरह की गलती न करने की हिदायत देते हुए आदत में सुधार लाने की बात कही. लेकिन इब्राहिम अपनी आदत में सुधार लाने के बजाय और हरकतें करते चला गया. अब तो इब्राहिम अपनी पत्नी अफरीदी को तीन तलाक तक देने की धमकी दे रहा हैं. जिससे अफरीदी परेशान होकर थाना पहुंचे और अपने ही पति के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. घटना को लेकर जब उसके पति से संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो सका. थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

