बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियामहरा गांव स्थित एक कुआं से पुलिस ने गुरुवार को युवक का शव बरामद किया है. बताया जा रहा है मृतक युवक की पहचान कटोरिया बाराडीह गांव निवासी उमेश दास के रूप में हुई है. उसकी मां ने बताया कि उनका पुत्र उमेश दास मंदबुद्धि का था. सोमवार को अपने घर से निकला था और वापस घर लौट कर नहीं आया. इसी बीच गुरुवार को बलियामहरा गांव के लोगों ने कुएं में युवक का शव देखकर मामले की जानकारी दी. उधर घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

