शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के पकरिया पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव के सरवीचक महादलित टोला में आधे दर्जन से ज्यादा महादलित के बीमार रहने की सूचना पर उसे देखने पहुंचे पंचायत के मुखिया को ही ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में सैकड़ों से ज्यादा महादलित ( मुसहर (मांझी)) परिवार के लोग हैं. जिनमें से अधिकतर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं. गरीबी और आर्थिक तंगी हालत रहने के कारण ठंड से बचाव को लेकर खुद को व्यवस्था तक नहीं कर पा रहे हैं. जिसके कारण ठंड लगने से कैलाश मांझी, सुरसी देवी, विमल मांझी, खोू मांझी, चतुरी मांझी, लटूरी मांझी, बिल्लट मांझी सहित आधे दर्जन से ज्यादा लोग अचानक बीमार हो गये. जिसकी जानकारी पंचायत के मुखिया दीपक कुमार सिंह को मिलते ही वह अकेले ही उन बीमार लोगों से मिलने के लिए बिशनपुर गांव के सरवीचक टोला पहुंच गये. जहां पंचायत के मुखिया दीपक कुमार सिंह को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्हें एक घंटा तक घेर कर बंधक बनायें रखा. ग्रामीणों का स्पष्ट कहना था प्रशासन के द्वारा ना तो कोई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और ना ही ठंड से बचाव को लेकर कोई व्यवस्था की जा रही हैं. जिस उम्मीद के साथ मुखिया बने है, वह उम्मीद आज तक पूरा नहीं हुआ हैं. मुखिया दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित महादलित परिवार के लोगों के द्वारा उन्हें एक घंटा तक घेर कर बंधक बनाये रखा. जिसके कारण लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया इस संबंध में वह प्रखंड के संबंधित पदाधिकारी से बात करेंगे और सुरवीचक गांव के महादलित को ठंड से बचाव को लेकर कंबल और अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसको लेकर वह आवश्यक कदम उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

