23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को वेतन के लिए बैंक को दिया गया एडवाइज

बांका. बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई बांका के द्वारा विगत 16 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया था. उसके बाद डीइओ को ज्ञापन सौंपा. इसमें डीइओ व डीपीओ स्थापना द्वारा आश्वासन मिला कि शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए बैंक […]

बांका. बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई बांका के द्वारा विगत 16 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया था. उसके बाद डीइओ को ज्ञापन सौंपा. इसमें डीइओ व डीपीओ स्थापना द्वारा आश्वासन मिला कि शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए बैंक को एडवाइज भेज दिया गया है. इस पर संघ के द्वारा आभार प्रकट किया गया. आभार प्रकट करने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, जिला सचिव प्रमोद कुमार व अन्य शिक्षक शामिल हैं.जल्द सड़क निर्माण हो अन्यथा आंदोलन बांका. सड़क सुधार संघर्ष समिति मोरचा भागपुर प्रमंडल द्वारा शुक्रवार को जिलाधिकारी बांका से एक शिष्टमंडल मिल कर भागलपुर हसडीहा सड़क की मरम्मत के लिए ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल की अगुवाई कर रहे संघर्ष मोरचा के अवध नारायण चौधरी ने बताया कि राज्य मार्ग 19 की हालत बदतर है. संघर्ष मोरचा के द्वारा निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जायें, ताकि आवागमन चाालू हो सके. यदि 31 जुलाई 2015 तक कार्य संतोषजनक नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. शिष्टमंडल में जिप सदस्य रजौन अनिल रजक, पूर्व जिप सदस्य श्रीकांत रजक, राजेश कुमार, निरंजन सिंह, अभय पंजियारा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें