बौंसी . बुधवार को बीडीओ कार्यालय की दीवार पर एक कंप्यूटराइज पर्ची चिपकायी गयी थी. इसमें खुले तौर पर ब्रह्मपुर गांव निवासी सेविका पति टिंकु मिश्रा उर्फ राजीव कुमार मिश्रा को धमकी दी गयी है. साटे गये पर्ची मंे लिखा था कि टिंकु मिश्रा के विरुद्घ जिलाधिकारी बांका के पत्र संख्या 62/09/2012, 647/07/2012 में बिचौलिया होने की प्रमाणिकता सिद्घ हो चुकी है. इसमें प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी निर्गत हो चुका है, लेकिन स्थिति जस तस बनी हुई है. वहीं प्रधान क्लर्क के प्रभार में पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी को भी सेविका पति से अलग रहने की हिदायत दी गयी है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर वरना लिखकर छोड़ दिया गया है. पर्ची में निवेदक के स्थान पर गांवोवादी अंकित है. इस दिन कार्यालय में सबसे पहले आने वाली एलएस सुधा सुमन ने इसे देखा. इसके बाद इसकी जानकारी सीडीपीओ और डाटा इंट्री आपरेटर विकास पासवान को दी गयी. बुधवार को दोबारा पर्ची साटे की खबर की जानकारी मिलने पर सीओ महेंद्र प्रसाद व थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार द्वारा जाकर पर्ची को जब्त कर लिया गया, जब्त पर्ची सीओ के पास है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला विभाग का अंदरुनी लग रहा है. क्योंकि गांवोवादी नामक कोई संगठन नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.ट्रक जब्त बौंसी . अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के संयुक्त अभियान से अवैध रुप से बालु ले जा रहे दो टै्रक्टरों को बुधवार को जब्त किया गया है. सीओ महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर सुखनियां नदी से बालु लेकर जा रहे टै्रक्टर को पकड़ा गया.
BREAKING NEWS
सहायिका के पति को मिली धमकी
बौंसी . बुधवार को बीडीओ कार्यालय की दीवार पर एक कंप्यूटराइज पर्ची चिपकायी गयी थी. इसमें खुले तौर पर ब्रह्मपुर गांव निवासी सेविका पति टिंकु मिश्रा उर्फ राजीव कुमार मिश्रा को धमकी दी गयी है. साटे गये पर्ची मंे लिखा था कि टिंकु मिश्रा के विरुद्घ जिलाधिकारी बांका के पत्र संख्या 62/09/2012, 647/07/2012 में बिचौलिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement