फोटो: 12 बांका 12 : पुल की तस्वीर -अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग के अधिकतर पुल-पुलिया लाइफ लाइन नहीं, डेड लाइन -क्षेत्र के लोगों ने पुल का निर्माण नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी प्रतिनिधि, अमरपुर अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग के अधिकतर पुल-पुलिया क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन नहीं, डेड लाइन साबित हो रहे हैं. क्षेत्र के पुल व पुलिया पर तो संकट के बादल मढ़रा ही रहे हैं, साथ ही यहां के लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गयी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों ने प्रशासन व विभाग से मांग की है कि समस्या का तुरंत समाधान निकाला जाए. ऐसा नहीं होने पर जोरदार आंदोलन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी.मकदुमा के समीप के पुल का एक पिलर दब सा गया है. इससे बाहर से आने वाले यात्री या फिर भारी वाहनों को रात में पता नहीं चलने की स्थिति में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस मार्ग के परसबन्नी पुल पर विभाग द्वारा भारी वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद पुन: इस बैरियर को हटा दिया गया. इससे यहां को लोगों को आशंका हो रही है कि कहीं बिहार के पश्चिमी जिला के साथ-साथ बंगाल व झारखंड से संपर्क भंग न हो जाए. क्षेत्र के अधिकतर पुल व पुलिए की कमोबेश स्थिति काफी यही है. इससे आये दिन लोग सड़क दुर्घटना में चोटिल होकर जख्मी हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर इस ओर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन होगा और इस दौरान कुछ अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए विभाग जिम्मेदार होगा.
BREAKING NEWS
खराब पुलिया को ले आक्रोश, दिया अल्टीमेटम
फोटो: 12 बांका 12 : पुल की तस्वीर -अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग के अधिकतर पुल-पुलिया लाइफ लाइन नहीं, डेड लाइन -क्षेत्र के लोगों ने पुल का निर्माण नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी प्रतिनिधि, अमरपुर अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग के अधिकतर पुल-पुलिया क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन नहीं, डेड लाइन साबित हो रहे हैं. क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement