14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकार की बैठक

बांका . शहर स्थित मां तारा मंदिर परिसर में बुधवार को किसान सलाहकार संघ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष क आह्वान पर पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए विचार विमर्श किया गया. इसमें अधिक से अधिक संख्या में किसान सलाहकार को […]

बांका . शहर स्थित मां तारा मंदिर परिसर में बुधवार को किसान सलाहकार संघ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष क आह्वान पर पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए विचार विमर्श किया गया. इसमें अधिक से अधिक संख्या में किसान सलाहकार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया गया. इस मौके पर किसान सलाहकार बलराम दास, सुभाष चंद्र, राकेश कुमार, सीमा कुमारी, राजीव कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य कृषि सलाहकार उपस्थित थे. पोशाक छात्रवृत्ति योजना के वारे में समीक्षा की गयी फोटो 10 बांका : 8 व 9 बैठक से संबंधित तसवीर बांका . शहर स्थित एसएस बालिका उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीपीओ मो अहसन ने की. बैठक में पोशाक छात्रवृत्ति व साइकिल योजना की समीक्षा की गयी. डीपीओ मो अहसन ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को 12 दिसंबर तक अपने संबंधित विद्यालय के लाभांवित छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर विभाग को सौंपने का निर्देश दिये. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले विद्यालय के प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ससमय सूची उपलब्ध कराये जाने पर लाभुक छात्र-छात्राओं को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा. इस मौके पर विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें