Advertisement
आज से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन का फॉर्म प्रखंड आरटीपीएस काउंटर पर होगा जमा
बांका : मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के तहत शुक्रवार को जिले भर के सभी प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटर पर लाभुकों का फार्म जमा लिया जायेगा. इसके लिए सभी प्रखंडों में पंचायतवार रोस्टर तैयार किया गया है. जिसके अनुरुप आवेदकों का फार्म जमा लिया जायेगा. मालूम हो कि सभी वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक जीवन ज्ञापन के लिए […]
बांका : मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के तहत शुक्रवार को जिले भर के सभी प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटर पर लाभुकों का फार्म जमा लिया जायेगा. इसके लिए सभी प्रखंडों में पंचायतवार रोस्टर तैयार किया गया है. जिसके अनुरुप आवेदकों का फार्म जमा लिया जायेगा. मालूम हो कि सभी वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक जीवन ज्ञापन के लिए राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लागू किया गया है. आरटीपीएस काउंटर पर एक मार्च से एक अप्रैल तक लाभुकों का आवेदन जमा लिया जायेगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग वाले वृद्धजन अपना आवेदन संबंधित प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर जमा कर सकते है. इस अलावा काउंटर पर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार नि:शक्ता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्ता पेंशन योजना के तहत 18 से 79 वर्ष आयु वर्ग के सभी लाभुकों का आवेदन जमा लिया जायेगा.
वृद्धजन पेंशन के आवेदकों को आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो, आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, बैंक पास की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र आदि संलग्न अनिवार्य है. नि:शक्ता व दिव्यांग पेंशन के आवेदकों को मेडिकल प्रमाण पत्र, विद्यालय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न किया जाना आवश्यक है.
इस संबंध में बांका बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने बताया है कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना सहित अन्य पेंशन योजना के लिए जिले के सभी प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों का आवेदन जमा लिया जायेगा. विभाग ने इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है. आगे उन्होंने बताया है कि इसके लिए आवेदकों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाना है. उन्होंने आवेदकों को बिचौलिये से दूर रहने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement