मदनपुर.
शिवगंज-रफीगंज मुख्य पथ में मदनपुर थाना क्षेत्र के कठरी मोड़ के समीप ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान वार गांव निवासी शमशेर आलम के पुत्र गुलाम हुसैन उर्फ सोनू के रूप में हुई है. घायल की पहचान वार गांव निवासी विक्की मालाकार के रूप में हुई है. घटना बुधवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सोनू अघर से बाइक से गांव के ही दोस्त विक्की मालाकार के साथ शैक्षणिक कार्य के लिए औरंगाबाद जा रहा था. इसी दौरान कठरी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से उसकी बाइक टकरा गयी. टक्कर इतनी भयावह थी कि सोनू और विक्की सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे. ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर जब घायल अवस्था में सोनू और विक्की पर पड़ी तो पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी. पुलिस को भी घटना के बारे में जानकारी दी गयी. कुछ ही देर बाद परिजन और मदनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डाक्टर द्वारा सोनू को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायल विक्की मालाकार का इलाज शुरू किया. इधर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन की. अंतत: परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद मदनपुर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. इधर, जिला पार्षद शंकर यादवेंदू ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. बताया कि 10 बजे दिन में सोनू से फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद 11 बजे उसकी मौत की खबर मिली. वार गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. इस घटना से गांव का हर व्यक्ति दुखी है. वैसे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक ऑटो को काफी तेज गति में चला रहा था. जिला पार्षद ने बताया कि सोनू अपने माता-पिता का सहारा था.उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है. वहीं एक घायल भी हुआ है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है