दाउदनगर. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय से सभागार में एसडीओ अमित राजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में झंडोत्तोलन का समय निर्धारण किया गया. इसके अलावा अन्य आयोजनों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मुख्य समारोह परेड ग्राउंड पर होगा. एसडीओ आवास, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय, उत्पाद एवं मद्य निषेध कार्यालय, अनुमंडल अस्पताल, अग्निशमन कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, अवर निबंधन कार्यालय, रेडक्रॉस, विधिक संघ, थाना परिसर पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय, नगर पर्षद कार्यालय में झंडोत्तोलन का समय निर्धारण किया गया. सुबह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. परेड ग्राउंड पर परेड का प्रदर्शन बिहार पुलिस के साथ-साथ भारत स्काउट गाइड व एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा किया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर झांकी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि झांकी का थीम सात निश्चय पार्ट तीन और देशभक्ति पर आधारित होगा. इसके लिए बीडीओ मो जफर इमाम के नेतृत्व में कमेटी बनायी गयी. गणतंत्र दिवस पर खेलकूद, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. परेड ग्राउंड मैदान पर प्रशासन एकादश व अधिवक्ता एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया जायेगा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को अनुमंडल मुख्यालय के प्रमुख चौक -चौराहों पर देशभक्ति गीत बजायी जायेगी. व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कराने के लिए नगर पर्षद को कहा गया. मौके पर डीसीएलआर प्रणव कुमार, अवर निबंधक अमित प्रकाश, जेल अधीक्षक अमित कुमार राय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार, सीडीपीओ पवन कुमार, अनुमंडल अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शांता कुमारी, विधिक संघ दाउदनगर अध्यक्ष निरंजन कुमार व महासचिव धर्मेंद्र सिंह, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता मुन्ना अजीज, दयानंद शर्मा, अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक मो सईद अहमद, रवींद्रनाथ टैगोर, रमेश कुमार, विंध्याचल चौधरी, शिक्षक अनुज कुमार, मो ऐनुल हक, प्रह्लाद प्रसाद, मनोज कुमार, अमरनाथ कुमार, विमल मिश्रा, सत्येंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

