रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर गांव में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर शव को जलाने के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त उसके सुरदीप चौधरी को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पोगर गांव में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर शव को जलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष द्वारा प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया और फिर तुरंत टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी. पोगर गांव में मृतका के शव की पहले खोजबीन की गयी. खोजबीन के क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतका के शव को गांव से दूर सुनसान इलाके में जला दिया गया है. शव जलाये जाने वाले स्थान से शव की राख को बरामद किया गया. मृतका के परिजनों द्वारा हत्या से संबंधित दिये गये आवेदन के आधार पर कांड प्रतिवेदित कर वरीय पदाधिकारी को घटना के संदर्भ में अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान व कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ गीतांजलि कुमारी, कुशो कुमार आदि शामिल थे. गौरतलब है कि रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खैरा भूघर निवासी मृतका के पिता संतोष पासी ने थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगायी थी. पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी बेटी रेखा कुमारी की शादी रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र सुरदीप चौधरी के साथ सात जुलाई 2024 को हुई थी. लेकिन, दहेज के लिए उसकी विगत 23 मार्च की हत्या कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है