मदनपुर.
बिजली करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान पिरवां पंचायत अंतर्गत हथियावां गांव निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर मे भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति अपने घर के समीप लगे ट्रांसफाॅर्मर से तार जोड़ रहा था. उसी दौरान तार मे विद्युत प्रवाहित हो गयी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. परिजनों ले आनन -फानन मे उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है