औरंगाबाद ग्रामीण/दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव में रास्ते पर गाय बांधने को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. इसमें नौ लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना शनिवार की देर रात की बतायी जाती है. मारपीट में मंजू देवी, सिंधु कुमारी, मनोज पासवान, अरुण पासवान, सुधीर कुमार, रौशन कुमार, विकास कुमार, नन्हे दयाल पासवान, त्रिलोकी पासवान घायल है. इस घटना में नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद आरोपितों में ज्ञानी पासवान, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, सुदामा कुमार, सिकंदर पासवान, मल्लू कुमार, दिनेश पासवान समेत अन्य दो शामिल हैं. जख्मी लोगों ने बताया कि आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए सूचक के घर में घुस गये और मारपीट की. प्राथमिकी के अनुसार, रास्ते पर गाय बांधने को लेकर विवाद हुआ. सूचक का कहना है कि सार्वजनिक रास्ते पर ज्ञानी पासवान गाय बांधता है. इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और मारपीट हो गयी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है