दाउदनगर. दाउदनगर–बारुण रोड पर राम नगर के पास सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी. मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी वाहन के धक्के से बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है.इस घटना में किसी के घायल होने की बात भी बतायी जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया. संवाद भेजे जाने तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह सड़क दुर्घटना कैसे घटी. घटना की सूचना मिलने के बाद अपर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार विराजी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शहीद प्रमोद सिंह चौक के पास सड़क को जाम कर दिया. संवाद भेजे जाने तक सड़क जाम था. थानाध्यक्ष विकास कुमार पहुंचकर ग्रामीणों को समाने–बुझाने का प्रयास कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है