औरंगाबाद/कुटुंबा़
सरकार के उद्यान विभाग फल व फूल के साथ सब्जी की खेती विस्तार करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसके लिए किसानों को अनुदानित दर पर सभी तरह के बागवानी फसलों का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, पटवन के लिए सूक्ष्म सिंचाई के तहत बोरिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही उत्पादकों को फल-फूल व सब्जी से लेकर मशरूम उपजाने और मधुमक्खी पालन करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिला सहायक निदेशक उद्यान डॉ श्रीकांत ने बताया कि वर्तमान में किसान को सब्जी के भंडारण करने के लिए प्लास्टिक का कैरेट, प्याज और आलू रखने के लेनोबैग और फल रखने के लिए फ्रूट टैप बैग उपलब्ध कराया जाना है. इच्छुक किसान अपना पंजीयन संख्या व जमीन के मालगुजारी रसीद तथा एक फोटो के साथ विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन करने के लिए अब मात्र दो दिन समय रह गया है. वैसे गत्त दो सप्ताह पहले से अप्लाई की जा रही है. पहले पाओ पहले पाओ के तर्ज पर किसानों को योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कैरेट का कीमत 400 रुपये में 80 प्रतिशत अनुदान काटकर किसानो को मात्र 80 रुपये में दिया जाना है. इसी तरह से लेनोबैग चार रुपये और फ्रूट ट्रैप बैग 15 रुपये दिया जाना है. उन्होंने योजना के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए बीएचओ रजनीश कुमार, आशुतोष कुमार सक्सेना व करूणेश कुमार के साथ-साथ कार्यालय सहायक सावन कुमार व राजेश्वर कुमार के फोन नंबर पर संपर्क स्थापित करने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है