36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : खिसकता जा रहा भूजल स्तर शुभ संकेत नहीं

Aurangabad News : मित्रो के बीच वितरण किया गया प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र

Audio Book

ऑडियो सुनें

औरंगाबाद/कुटुंबा. नल जल मित्र जल मिशन के तहत क्रियान्वित किया जाता है. यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत स्थानीय युवकों को प्रशिक्षित कर जल मित्र बनाया जा रहा है. उक्त योजना का संचालन करने से लेकर पाइप लाइनों के रखरखाव और छोटी-छोटी मरम्मत करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए ट्रेनिंग दी गयी है. केंद्र व राज्य सरकार की यह सोंच है कि सभी ग्रामीणों के घर तक पीने के शुद्ध पेयजल पहुंचे.जल मित्र अपना कौशल विकसित कर कुशल भारत के सपनों काे साकार करें. ये बातें प्रमाणपत्र वितरण के दौरान अधिकारियों ने कही. बुधवार को औरंगाबाद के पृथ्वी राज चौहान चेरीटेबल ट्रस्ट कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर जल मित्र के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी, हम के जिलाध्यक्ष रंधीर सिंह, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक संतन झा आदि ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, अध्यक्षता लेखापाल विशाल कुमार ने किया. जिला नियोजन पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी तरह के योजनाओं के बारे में बारी-बारी से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल के बगैर जीवन दुर्लभ है. दिन-प्रतिदिन भूजल स्तर खिसकता जा रहा है, जो भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है. लेखापाल ने कहा कि सरकार के संकल्प योजना के तहत जिले के 50 नल-जल संचालकों को 14 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है. जल मित्रों को हर घर तक नल जल पहुंचा कर जल जीवन मिशन को सफल बनाना है. साथ ही लोगों को जल प्रबंधन और जल संरक्षण के बारे में प्रेरित करना है. वनों की कटाई शहरीकरण, गलियों के पक्कीकरण, औद्योगिकरण की स्थिति में दिन प्रतिदिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने सभी जल मित्रों को इमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने का सुझाव दिया. इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उज्ज्वल सिंह रिशु, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार पांडेय, छात्र हम जिला अध्यक्ष राहुल सिंह, दुर्गेश सिंह, संजीव सिंह, कौशल कुमार, प्रकाश कुमार, मिथिलेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel