14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनौरा गांव में धान की चोरी करते पकड़े गये तीन शातिर, ग्रामीणों ने की पिटाई

तीनों चोरों ने रस्सी काट कर पिकअप पर लदे धान की चार बोरी की चोरी, मिर्जापुर गांव स्थित एक मिल पर रख, दोबारा पहुंचे थे धान चोरी करने

तीनों चोरों ने रस्सी काट कर पिकअप पर लदे धान की चार बोरी की चोरी

मिर्जापुर गांव स्थित एक मिल पर रख, दोबारा पहुंचे थे धान चोरी करने

औरंगाबाद/नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सोनौरा गांव में धान की चोरी करते तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जानकारी मिली कि तीनों चोरों की जमकर पिटाई की गयी, फिर उन्हें माली थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने तीनों चोरों के साथ एक बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार शातिरों में थाना क्षेत्र के ही मिर्जापुर गांव निवासी सुनील पासवान के पुत्र रितिक कुमार, दीपक सिंह के पुत्र जीनू कुमार व सोनौरा निवासी चंदन पासवान के पुत्र नेहाल कुमार शामिल है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनौरा गांव में एक पिकअप पर धान लोड किया हुआ था. वैसे वह धान गांव के ही श्रवण साव की थी. तीनों चोरों ने पहले पिकअप पर लदे धान की चार बोरी रस्सी काटकर चोरी कर ली. इसके बाद मिर्जापुर गांव स्थित एक मिल पर रख दिया. जब ग्रामीण वहां पहुंचे, तो देखा कि रस्सी काटकर पिकअप से धान की चोरी की गयी है. इसके बाद ग्रामीणों को शक हुआ. चोरों द्वारा दोबारा चोरी करने की बात कहते हुए सभी लोग इधर-उधर छिप गये. हालांकि, हुआ भी वहीं तीनों चोर धान को रखकर दोबारा चोरी करने पिकअप के पास पहुंच गये. इसी दौरान ग्रामीणों ने दो चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों चोर के निशानदेही पर एक और चोर को पकड़ा गया. तीनों चोर के पास से एक बाइक भी जब्त हुआ है. हालांकि, वह बाइक चोरों की नहीं है. शोरगुल की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने तीनों से पूछताछ भी की. संतोषजनक जवाब न मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के उपरांत तीनों चोरों ने छिपाकर रखे चोरी की धान के बारे में बताया. इसके बाद ग्रामीणों ने माली थाना की पुलिस को सूचना दी.

तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल

सूचना पर माली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों चोरों को हिरासत में लिया. वहीं बाइक को भी जब्त कर लिया. इसके बाद तीनों को पकड़कर थाना ले गयी. थाने में तीनों से पूछताछ की गयी. तीनों ने चोरी के बाद छिपाकर रखे चार बोरी धान के बारे में सटीक जानकारी दी. पुलिस की टीम वहां पर पहुंची और चोरी की चार बोरी धान को जब्त किया. इसके बाद सोनौरा गांव निवासी श्रवण साव ने तीनों चोर के खिलाफ थाना में आवेदन दिया. आवेदन के आलोक में तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बड़ी बात है कि अभी इस गिरोह के मुख्य शातिर का भंडाफोड़ नहीं हुआ है. इससे पहले भी उक्त इलाके में कई बार चोरी की घटना घटित हुई है. फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ग्रामीण मदद करें, तो चोरी की घटनाओं पर लगेगा अंकुश : थानाध्यक्ष

माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सोनौरा गांव में चोरी की घटना घटित हुई है. तीन चोरों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसमें ग्रामीणों की अहम भूमिका रही है. अगर ऐसे ही ग्रामीण मदद करें तो चोरी की घटना के साथ-साथ अन्य घटनाओं पर भी रोक लगासी जा सकती है. फिलहाल तीनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, समाजसेवी पुटुस मेहता ने बताया कि चोरों द्वारा इलाके में आतंक फैलाकर रख दिया गया था. इसके पहले भी कई बार मोटर, टीवी, बाइक की चोरी हुई है. चोरों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने पुलिस की टीम से रात्रि गश्ती की भी मांग की है. कहा कि पुलिस एक्टिव रहेगी तो अप्रिय घटनाओं पर लगाम लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel