शौचालय बनाने के लिए मनरेगा से 45 सौ व पीएचइडी विभाग से दिये जायेंगे 46 सौ रुपये
औरंगाबाद (कोर्ट) : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय के नगर भवन में स्वच्छ व निर्मल ग्राम बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा, उपविकास आयुक्त मोहम्मद हसीमुदीन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार गांवों, कस्बों व टोलों को स्वच्छ और निर्मल बनाने के उद्देश्य से हर घर में शौचालय बनवाने का निर्णय लिया है.
जिले के सभी पंचायतों में 100-100 शौचालय बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए सरकार द्वारा हर परिवार को शौचालय बनाने के लिए 92 सौ रुपये दिये जायेंगे. इसमें मनरेगा से 45 सौ व पीएचइडी विभाग द्वारा 46 सौ रुपये दिये जायेंगे. नौ सौ रुपये लाभुक को स्वयं व्यय करने का प्रावधान विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है. डीएम ने कहा कि पूरे विश्व में 100 करोड़ लोग खुले में शौच करते है. इसमें भारत में 60 करोड़ लोग शामिल हैं. खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है. इसे देखते हुए सरकार ने गांवों के हर घरों में शौचालय बनवाने का निर्णय लिया है.
डीडीसी ने संबोधित करते हुए कार्यशाला में उपस्थित मुखिया को कहा कि निर्मल भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत यह योजना लागू की गयी है. पंचायत में अब तक खुले में शौच करने वाले लोगों को चिह्न्ति कर उनके घरों में शौचालय बनवाना सुनिश्चित करे. इस दौरान पटना से आये पदाधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक संबंधित जानकारी कार्यशाला में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी व मुखिया को दिये. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उदय कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र प्रसाद, जिप अध्यक्ष रंजू देवी, मुखिया एस शहजादा शाही आदि उपस्थित थे.