शहीद जवानों के शवों को सलामी देकर विदा किया गया पैतृक गांव
– केशव कुमार सिंह –
औरंगाबाद : नक्सली हमला में शहीद हुए टंडवा थानाध्यक्ष अजय कुमार, पांच सैप जवान, एक बीएमपी जवान और एक होम गार्ड जवान को सलामी देने के बाद इनके शव इनके गांवों को भेज दिये गये. शहीदों के शव मंगलवार रात में ही घटनास्थल पर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में ला कर रखे गये थे.
वहां अपर पुलिस महानिदेशक अभियान एसके भारद्वाज, जोनल आइजी सुशील एम खोपड़े, आइजी अभियान अमित कुमार, मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा, सीआरपीएफ के डीआइजी चिरंजीवी प्रसाद, जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा, एएसपी अभियान राजेश भारती, सीआरपीएफ कमांडेट अनिल कुमार, सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, दाउदनगर एसडीपीओ अनवर जावेद, सदर एसडीओ राजीव रोशन, होम गार्ड के कमांडेट राणा अमेंद्र कुमार दीपक, नवीनगर इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने शहीदों के शव पर एक-एक कर पुष्पांजलि अर्पित की और शव को सलामी दी. इसके बाद पुलिस वाहन से शवों को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया.
कांबिंग होगी तेज
बम विस्फोट की घटना में शहीद हुए टंडवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित आठ लोगों के शव देख कर मुख्यालय से आये अधिकारी फफक पड़े. इनके आंखों में बरबस ही आंसू उमड़ आये. चेहरे पर गम था. जब तक शव को पुलिस लाइन से उनके घरों के लिए नहीं भेजा गया, तब तक सभी अधिकारी पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में जमे रहे. इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक एसके भारद्वाज ने कहा कि नक्सलियों के इस कुकृत्य से पुलिस डरने वाली नहीं है.
नक्सलियों के विरुद्ध घेराबंदी कर औरंगाबाद जिले के साथ-साथ गया, जहानाबाद, रोहतास, झारखंड जिले के पलामू इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें और तेजी लायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी शहीदों के परिजनों को 19 लाख, 75 हजार बीमा की राशि व 10 -10 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान की राशि दी जायेगी.
वहीं, जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि घटना में शहीद होमगार्ड के जवान सुरेंद्र सिंह यादव के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा जो राशि तय होगी, उसका भुगतान कर दिया जायेगा.