14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली घटना : एक सुर में सबने की निंदा

औरंगाबाद (ग्रामीण) : नवीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम लैंड माइंस विस्फोट में आठ पुलिस जवानों की शहीद होने के बाद जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने घटना की निंदा की है. जिला सहकारिता अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि सरकार की लापरवाही व खुफिया तंत्र […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : नवीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम लैंड माइंस विस्फोट में आठ पुलिस जवानों की शहीद होने के बाद जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने घटना की निंदा की है. जिला सहकारिता अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि सरकार की लापरवाही व खुफिया तंत्र फेल होने के कारण यह घटना हुई है.

घटना की जांच वरीय स्तर पर की जानी चाहिए और घटना की जिम्मेवारी लेने वाले नक्सली संगठनों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव कौशल कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना के पीछे सरकार जिम्मेवार है.

सुरक्षा नीति कमजोर पड़ गयी है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि मर्डर को कोई रोक नहीं सकता. यह बयान उनके कमजोर होने का प्रमाण है. जदयू के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा है कि घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. अवकाश प्राप्त शिक्षक रामनंदन सिंह ने भी घटना की कड़ी निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें