गुड़ की मिठाई 80 व लड्डू 150 रुपये किलोदाउदनगर (अनुमंडल) बढ़ी महंगाई के बावजूद दीपावली की खरीदारी पर कोई असर नहीं दिखा. लोग आस्था व परंपरा के अनुसार चूड़ी बाजार, बजाजा रोड, चावल बाजार,बाजार चौक तथा भखरूआ मोड़ पर दुकानें सजी हुई थी. हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा महंगाई की परवाह किये बगैर जम कर खरीदारी की. पूजा सामग्री, कैलेंडर, खिलौने, मिठाई समेत अन्य दुकानों पर भीड़ लगी हुई थी. गुड़ की मिठाई 80 से 100 रुपये किलो, लड्डू 150 रुपये किलो तक बिक रहे थे. मिट्टी के खिलौने व पटाखों की भी खूब बिक्री हुई. लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं 15 रुपयेे से लेकर 150 रुपये तक बिक रही थी. वहीं अनुमंडल मुख्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा पंडाल बना कर मां लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. पूजा समितियों के सदस्य मंगलवार की देर शाम तक मूर्ति कलाकारों के यहां से मूर्ति लेकर जाते दिखे.पुलिस बलों है तैनात : शांतिपूर्ण त्योहार को संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी है. सभी चिह्नित स्थानों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. बिहार पुलिस के जवान भी तैनात हैं. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सीआइएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है. दीपावली से लेकर छठ तक चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. मंगलवार को भी शहर के हनुमान मंदिर, भखरूआ मोड़, लखन मोड़ समेत अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात दिखी. अवर निरीक्षक सउद अख्तर के नेतृत्व में पुलिस गश्ती करती दिखी.
BREAKING NEWS
Advertisement
गुड़ की मिठाई 80 व लड्डू 150 रुपये किलो
गुड़ की मिठाई 80 व लड्डू 150 रुपये किलोदाउदनगर (अनुमंडल) बढ़ी महंगाई के बावजूद दीपावली की खरीदारी पर कोई असर नहीं दिखा. लोग आस्था व परंपरा के अनुसार चूड़ी बाजार, बजाजा रोड, चावल बाजार,बाजार चौक तथा भखरूआ मोड़ पर दुकानें सजी हुई थी. हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा महंगाई की परवाह किये बगैर जम कर खरीदारी की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement