जीते हारे प्रत्याशियों का बयान फोटो गया में है लगा लिजियेगा औरंगाबाद (नगर)सभी गांवों में होगा सड़क व बिजली जीत तो होना पहले से ही तय था. पूरे सूबे में महागंठबंधन की भारी जीत हुई है. पहले से अच्छी विधि व्यवस्था कायम होगी. जो भ्रम फैलाया जा रहा था वह गलत साबित हुआ. राज्य की कानून व्यवस्था हमेशा की तरह बनी रहेगी. व्यवसायियों ने भरपूर सहयोग दिया. रफीगंज शहर में पहली बार अधिक वोट मिला है. मैने प्रत्येक गांवों को सड़क व बिजली से जोड़ने का काम किया था, जो अधूरा कार्य बचा है हम उसे पूरा करेंगे. मैं किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए भरपूर प्रयास करूंगा.अशोक कुमार सिंह, विधायक जदयू रफीगंज———————————–अनुमंडल बनवाने के लिए करेंगे काम नवीनगर के मतदाताओं ने मुझे दोबारा चुन कर विधानसभा भेजने का काम किया है. मैं नवीनगरवासियों को हर मंशा को पूरा करूंगा. नवीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए कृत संकल्पित हूं. हर हाल में नवीनगर को अनुमंडल बनाऊंगा. यही नहीं न्याय के साथ विकास हो इस पर मेरा विशेष नजर रहेगा. जिन किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा है, उन्हें लाभांवित करने की पूरी कोशिश करूंगा. वीरेंद्र कुमार सिंह, विधायक जदयू विधायक नवीनगर———————————–बंजर जमीन को सिंचित करना लक्ष्यपिता के अधूरे कार्यों को पूरा करते हुए कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करना मुख्य उद्देश्य है. क्षेत्र की जनता का विकास और पार्टी की जिम्मेवारी निष्ठा से पालन करूंगा. कुटुंबा के मतदाताओं ने जिस तरह से मेरे कंधों पर जिम्मेवारी सौंपी है, उसका निर्वहन करते हुए किसानों की बंजर जमीन को सिंचित करना मेरा लक्ष्य है.राजेश कुमार, कुटुंबा कांग्रेस विधायक———————————–असिंचित इलाकों में पानी पहुंचाने का करेंगे प्रयास पिछले 15 वर्षों से औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ था. जनता को दिग्भ्रमित कर पहले के विधायक वोट लेने का सिर्फ काम किया था. औरंगाबाद के लोगों ने मुझे सबसे कम उम्र में विधायक बनाकर विधानसभा भेजने का काम किया है. उनकी हर उम्मीद को पूरा करूंगा. प्रत्येक गांव में बिजली व सड़क से पहुंचाने की पूरी कोशिश करुंगा. इसके अलावे असिंचित इलाके में पानी पहुंचाने का भरपूर प्रयास करूंगा.आनंद शंकर, औरंगाबाद कांग्रेस विधायक———————————–क्षेत्र का करुंगा चहुंमुखी विकासगोह विधानसभा क्षेत्र में पूर्व के विधायक द्वारा कोई विकास का कार्य नहीं किया गया था. यही कारण रहा कि मतदाताओं ने मुझे विकास करने के लिए उम्मीद के साथ विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है. मैं अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करते हुए गोह विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा. हर गांव में सड़क व बिजली पहुंचाऊंगा.मनोज शर्मा, भाजपा विधायक गोह———————————–किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने का करेंगे प्रसास ओबरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मेरे कंधों पर जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका निर्वहन करते हुए क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा. जिन गांवों में सड़क व बिजली नहीं पहुंची है उस दिशा में पहल करते हुए कार्य करूंगा. यही नहीं किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले इसपर भी प्रयास करेंगे. अभी तक ओबरा का विकास नहीं हुआ है. बल्कि यहां के लोगों को छलने का काम जनप्रतिनिधियों ने किया था.वीरेंद्र कुमार सिन्हा, राजद विधायक ओबरा———————————–जनता के हर दुख-सुख में रहेंगे साथ औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में 45 हजार मतदाताओं ने हमें वोट दिया है, हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं. यही नहीं जो लोग वोट नहीं दिये हैं हम उनके हर दुख-सुख में साथ रहेंगे. संघर्ष किया हूं. आगे भी संघर्ष करते रहेंगे. हार की समीक्षा करते रहेंगे. पार्टी के साथ बने रहेंगे. जो ऊपर से दिशा निर्देश प्राप्त होगा हम उसका अनुपालन करेंगे. रामाधार सिंह, औरंगाबाद क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी———————————–हमेशा रहूंगा क्षेत्र के लोगों के साथ हम जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं. जो कमी हुई है और जिन लोगों तक मैं पहुंचने में असफल रहा हूं, उसपर समीक्षा करूंगा. लोगों ने मुझ पर भरोसा करके अपना आपार मत दिया. मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. मैं हमेशा इस क्षेत्र की जनता के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को हमेशा तैयार रहूंगा. चंद्रभूषण वर्मा, ओबरा क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी ———————————–भितरघात से हारे चुनाव नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह पार्टी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा है कि भितरघात के कारण चुनाव में हम हारे हैं. यहां के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे हराने के लिए ही डब्लू सिंह को मैदान में उतारा, इसके पीछे कारण था कि इन्हें अपना सिवा दूसरा का नेतृत्व करना स्वीकार नहीं था. गोपाल नारायण सिंह ने एक बड़ी बात यह कही है कि बिहार में बैठे लोग दादागिरी किया करते थे. न तो इनका संगठन मजबूत था न उन्होंने संगठन के लिए काम किया. चुनाव हारने का यह भी एक बड़ा कारण है. गोपाल नारायण सिंह, नवीनगर क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी ———————————–जनता का फैसला मुझे स्वीकार गोह विधानसभा क्षेत्र से पराजित हो चुके महागंठबंधन के प्रत्याशी डाॅ रणविजय कुमार सिंह ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए कहा जनता ने जो फैसला लिया है, वह मुझे स्वीकार है. जनता को लगा होगा कि मुझमें कुछ कमी है और हमसे कोई बेहतर प्रत्याशी उन्हें दिखाई दिया होगा, इसलिए चुनाव में हम पराजित हुए हैं. ऐसे मेरे हार के पीछे कोई कारण नहीं दिखायी दे रही है. फिर भी मैं अपनी हार की समीक्षा करेंगे. डाॅ रणविजय कुमार सिंह, गोह क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी———————————–रहूंगा साथ देनेवालों के साथ मैं जनता के जनादेश को सम्मान करता हूं. इस विधानसभा के लोग विकास नहीं चाहते हैं. यही कारण हुआ कि हम चुनाव हार गये है. कहां पर चुक हुई है,इसका हम समीक्षा करेंगे. लेकिन जो लोग मेरा साथ दिया है, हम उनके हर दुख-सुख में साथ रहूंगा.संतोष कुमार सुमन, कुटुंबा क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी
BREAKING NEWS
Advertisement
जीते हारे प्रत्याशियों का बयान
जीते हारे प्रत्याशियों का बयान फोटो गया में है लगा लिजियेगा औरंगाबाद (नगर)सभी गांवों में होगा सड़क व बिजली जीत तो होना पहले से ही तय था. पूरे सूबे में महागंठबंधन की भारी जीत हुई है. पहले से अच्छी विधि व्यवस्था कायम होगी. जो भ्रम फैलाया जा रहा था वह गलत साबित हुआ. राज्य की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement