दीपावली लेकर बाजारों में सजी दुकानें चाइनिज लाइट लोगों को कर रही आकर्षित(फोटो नंबर-18,19,20)कैप्शन- शाम होते ही इस तरह से जगमग हो रहे चाइनिज लाईटें, सामानों की खरीदारी में जुटें लोग, बिक्री के लिए रखी गयी लक्ष्मी,गणेश की मूर्तिया औरंगाबाद (नगर) दीपावली को लेकर बाजारों में सामान की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है. बाजार के हर चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगी लाइटें, पटाखा, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां व तसवीरों से दुकान सज्जी-धजी नजर आ रही है. रंग-बिरंगी चाइनिज लाइटें व रिंग बल्ब लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. लोग दुकानों के अलावे मकानों को भी चाइनिज लाइटों से आकर्षित ढंग से सजा रहे हैं. शाम होते ही हर तरफ रंग-बिरंगी लाइटें से रोशनी जगमगा रही हैं. लोगों की पसंद बनी चाइनिज लाइटचाइनिज लाइटों की बिक्री करना अब दुकानदारों को मजबूरी हो गयी है. हर लोगों की मांग है तो बस चाइनिज लाइट. वो भी हर डिजायनों में. चाइनिज लाइटों में लरी, बल्ब रिंग, रबरपोप,लाइट प्लेट, चाइनिज मोमबती, कलश लाइट, तितली लाइट, एलइडी लाइट आदि दुकानों व मकानों की शोभा बढ़ा रही है. चाइनिज लाइट विक्रेताओं ने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार दुकानों में चाइनिज लाइट रखना जरूरी हो गया है. वैसे तो लाइटों की कीमतों में काफी बढ़ा है. 20 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक में आकर्षक डिजाइनों में लाइट उपलब्ध है. वैसे तो भुकभुकिया, रोज लैंप, लोटस लैंप, फ्लाईिकंग, रिंग, डकोरेशन लाइट आदि की मांग लोगों की अधिक है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दीपावली लेकर बाजारों में सजी दुकानें
दीपावली लेकर बाजारों में सजी दुकानें चाइनिज लाइट लोगों को कर रही आकर्षित(फोटो नंबर-18,19,20)कैप्शन- शाम होते ही इस तरह से जगमग हो रहे चाइनिज लाईटें, सामानों की खरीदारी में जुटें लोग, बिक्री के लिए रखी गयी लक्ष्मी,गणेश की मूर्तिया औरंगाबाद (नगर) दीपावली को लेकर बाजारों में सामान की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement