आज सिन्हा कॉलेज में गिने जायेंगे सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में डाले गये वोट प्रत्याशियों की धड़कनें तेजकड़ी सुरक्षा में मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी औरंगाबाद कार्यालयऔरंगाबाद जिले के छह विधानसभा गोह, रफीगंज, ओबरा, नवीनगर, कुटुंबा (सुरक्षित ) व औरंगाबाद का मतगणना रविवार की सुबह आठ बजे से होगी. एस सिन्हा महाविद्यालय में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में डाले गये वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा में कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. एस सिन्हा कॉलेज के क्षेत्रों को सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया है. स्वयं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाल रखे हैं. मतगणना के पहले इन पदाधिकारियों ने मतगणना केंद्र का जायजा भी लिया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि मतगणना पूरी तरह निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होगी. इधर, मतगणना में कुछ ही घंटे का फासला रह गया है. प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है. मतगणना केंद्र की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवालेजिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि मतगणना केंद्र की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान रहेंगे. मतगणना केंद्र के बाहर भी पारा मिलिटरी फोर्स के रूप में सीआरपीएफ के जवान रहेंगे. मतगणना केंद्र परिसर व गेट की सुरक्षा में जिला पुलिस के जवान रहेंगे. इनके अलावे जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में दंडाधिकारी के रूप में रहेंगे. डीएम ने यह भी बताया कि मतगणना केंद्र परिसर में केवल डीएम, एसपी व कुछ वरीय पदाधिकारियों के ही वाहन प्रवेश होगा. मतगणना केंद्र के भीतर बैरिकेडिंग की गयी है. बैरिकेडिंग के भीतर मतों की गिनती की जायेगी. प्रत्याशियों के कार्यकर्ता या एजेंट बैरिकेडिंग के बाहर रहेंगे और वहीं से मतों की गिनती को देख सकेंगे.सुबह पांच बजे होगा फाइनल चाट डीएम ने बताया कि मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती करने वाले कर्मचारी व पदाधिकारियों का पैनल चाट सुबह पांच बजे फाइनल किया जायेगा. इसके बाद उन्हें संबंधित मतगणना केंद्र में प्रवेश कराया जायेगा. आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनतीजिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि सभी छह विधानसभा की मतों की गिनती रविवार की सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जायेगी. सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती की जायेगी. साढ़े आठ बजे से इवीएम से मतों की गिनती होगी. एक बजे तक सभी परिणाम आने की संभावना औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की उलटी गिनती अब शुरू हो गयी है. रविवार की सुबह जैसे ही आठ बजेंगे मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. दोपहर एक बजे तक सभी विधानसभा परिणाम आ जाने की संभावना है और तब यह सामने आ जायेगा कि किसके माथे सजेगा जीत का ताज. वैसे टीवी चैनलों के एक्जिट पोल के बाद एनडीए व महागंठबंधन दोनों अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन इनके दावे में कितना दम है यह तो कुछ ही घंटे में सामने आ जायेगा.औरंगाबाद में कांग्रेस, भाजपा, बसपा में फैसलाऔरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में इस बार विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय रहा है. महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर, एनडीए के भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक रामाधार सिंह व बहुजन समाज पार्टी के कौशल सिंह के बीच हुए चुनावी मुकाबले में तीनों प्रत्याशी जीत के दावे कर रहे हैं. रफीगंज में जदयू व लोजपा आमने-सामने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह व महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के बीच आमने-सामने का मुकाबला रहा है. दोनों प्रत्याशी के समर्थक जीत के दावे कर रहे हैं. दोनों ओर से जीत का जश्न मनाने का भी तैयारियां हो रही है. देखना यह है कि किसके माथे सजेगा जीत का सेहरा और कौन होगा पराजित. नवीनगर में आमने-सामने का मुकाबलानवीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में कई उतार-चढ़ाव की स्थिति रही, लेकिन आखिरी क्षण में यहां महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक वीरेंद्र सिंह व एनडीए के भाजपा प्रत्याशी व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह के बीच आमने-सामने का मुकाबला रहा है और इन्हीं दोनों के बीच इस बार कोई एक जीत का ताज पहनेगा. ओबरा में त्रिकोणीय संघर्ष ओबरा विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभ से ही त्रिकोणीय संघर्ष रहा है. यहां से महागंठबंधन राजद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिन्हा, एनडीए के रालोसपा प्रत्याशी चंद्रभूषण वर्मा व माले के पूर्व विधायक राजाराम सिंह के बीच त्रिकोणीय संघर्ष हुआ. अब इन्हीं तीनों के बीच कौन भाग्यशाली होगा, जो विजेता बन कर विधानसभा पहुंचेगा.गोह में भी जदयू-भाजपा के बीच टक्कर गोह विधानसभा क्षेत्र में महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक डाॅ रणविजय कुमार व एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार के बीच चुनावी मुकाबला रहा है. इन्हीं दोनों के बीच रविवार को मतगणना का परिणाम आयेगा. देखना यह है कि जदयू विधायक को पुन: विधानसभा पहुंचने का मौका मिलता है या मनोज कुमार उनके विधानसभा का रास्ता रोक देंगे. कुटुंबा में हम व कांग्रेस में सीधा मुकाबलाऔरंगाबाद जिले के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित सीट है. यहां महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम व एनडीए के हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (हम) के प्रत्याशी संतोष कुमार सुमन के बीच चुनावी मुकाबला रहा है. दोनों प्रत्याशी के समर्थक जीत के दावे कर रहे हैं. यह तो कुछ घंटे बाद ही तय हो जायेगा कि किसके दावा में कितना दम था.
Advertisement
आज सन्हिा कॉलेज में गिने जायेंगे सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में डाले गये वोट
आज सिन्हा कॉलेज में गिने जायेंगे सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में डाले गये वोट प्रत्याशियों की धड़कनें तेजकड़ी सुरक्षा में मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी औरंगाबाद कार्यालयऔरंगाबाद जिले के छह विधानसभा गोह, रफीगंज, ओबरा, नवीनगर, कुटुंबा (सुरक्षित ) व औरंगाबाद का मतगणना रविवार की सुबह आठ बजे से होगी. एस सिन्हा महाविद्यालय में सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement