Advertisement
इस बार गोदाम रोड से सूर्य मंदिर जायेंगे श्रद्धालु
मार्ग निर्देशन के लिए लगेंगे हॉर्डिंग व पोस्टर औरंगाबाद (नगर) : देव कार्तिक छठ मेला के दौरान सूर्य मंदिर तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गयी है. बुुधवार की देर शाम मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी रत्न संजय ने देव मेला क्षेत्र का […]
मार्ग निर्देशन के लिए लगेंगे हॉर्डिंग व पोस्टर
औरंगाबाद (नगर) : देव कार्तिक छठ मेला के दौरान सूर्य मंदिर तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गयी है. बुुधवार की देर शाम मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी रत्न संजय ने देव मेला क्षेत्र का भ्रमण कर पूरी तैयारी का जायजा लिया.
इस दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था में सुधार करते हुए स्थानीय लोगों व देव सूर्यमंदिर न्यास समिति की सहमति से कई निर्णय लिये गये. इससे संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि पहले श्रद्धालु सूर्यकुंड तालाब में स्नान करने के बाद बाजार की संकीर्ण गलियों से होकर सूर्य मंदिर में पहुंचते थे, इसके कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती थी. इसे ध्यान में रखकर इस बार ट्रैफिक रूट चार्ट बनाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
इस बार जो श्रद्धालु सूर्यकुंड तालाब में स्नान कर सूर्य मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे, उन्हें बाजार व मुहल्ले की गलियों से नहीं आने दिया जायेगा. बल्कि तालाब से स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं को देव गोदाम होते हुए केताकी मोड़ से जो बाइपास रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निकलती है उस रोड से ही लोग सूर्य मंदिर में पहुंच कर दर्शन करेंगे. इसके लिए मार्ग निर्देशन से संबंधित हॉर्डिंग व पोस्टर के माध्यम से लोगों की जानकारी दी जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूर्य कुंड तालाब के किनारे श्रद्धालु डेरा नहीं डालें, इस पर भी प्रशासन की नजर है.
इसके अलावे सूर्यकुंड तालाब में एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेंगी, जो लोगों को अधिक पानी में जाने से मना करेगी. इसके अलावे देव सूर्य मंदिर जानेवाली सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए महाराणा प्रताप कॉलेज के समीप ही वाहनों को रोक दिया जायेगा. इसके बाद जो श्रद्धालु मंदिर व तालाब तक नहीं पहुंच पायेंगे, वैसे श्रद्धालुओं के लिए पुलिस लाइन के बस द्वारा पहुचाया जायेगा.
गौरतलब है कि देव सूर्य नगरी में वर्ष में दो बार भव्य छठ मेला का आयोजन होता है. देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु छठ व्रत करने के लिए सूर्य नगरी देव पहुंचते हैं. चार दिनों तक रूककर व्रत करते हैं. इस बार प्रशासन द्वारा इस तरह की पहली बार व्यवस्था की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement