– प्रभात खबर के कार्यालय से होगा उपहारों का वितरण
– जिन उपभोक्ताओं के नाम हुए हैं प्रकाशित, उन्हें ही मिलेंगे उपहार
औरंगाबाद (सदर) : त्योहारों के इस मौसम में प्रभात खबर द्वारा चलायी जा रही शॉपिंग फेस्टिवल उपहार योजना के विजयी उपभोक्ताओं को रविवार से उपहार दिया जायेगा. यह उपहार धर्मशाला रोड स्थित महावीर कॉम्प्लेक्स में प्रभात खबर कार्यालय से बांटा जायेगा. गौरतलब है कि पिछले पांच अक्तूबर से तीन नवंबर तक संचालित इस शॉपिंग फेस्टिवल योजना में उन्हें उपहार दिया जा रहा है.
जो प्रभात खबर द्वारा चुनिंदा चार दुकानों से खरीदारी कर रहे हैं. इस योजना में शहर के चार प्रमुख प्रतिष्ठान कुमार बद्रीनारायण मार्केट सूरज ज्वलेर्स, केपी अग्रवाल मार्केट स्थित पहनावा, पुरानी जीटी रोड स्थित मालती कॉम्प्लेक्स अभिषेक बजाज व सेंट्रल बैंक के समीप स्थित फैशन इम्पोरियम शामिल है. यहां से शॉपिंग करने वाले उपभोक्ताओं को लकी ड्रा के माध्यम से प्रभात द्वारा उपहार दिया जा रहा है.
इस उपहार योजना में शामिल होने के लिए उपभोक्ता खरीदारी के उपरांत प्रभात खबर को दुकानदार द्वारा बताये गये तरीके के अनुसार मैसेज करते हैं. उसके बाद उपभोक्ता का नाम दूसरे या तीसरे दिन प्रभात खबर अखबार में प्रकाशित किया जाता है. जिन उपभोक्ताओं के नाम प्रकाशित किये जाते हैं, वे उपहार पाते हैं.