35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्यन महाजन नाट्य परिषद ने नव वर्ष मिलन समारोह किया स्थगित

राजू गुप्ता आर्यन महाजन नाट्य परिषद के थे संरक्षक राजू गुप्ता की हत्या के बाद व्यवसायी, समाजसेवी शोकाकुल मृत आत्मा को दी गयी श्रद्धांजलि औरंगाबाद कार्यालय समाजसेवी संस्था आर्यन महाजन नाट्य परिषद ने 31 दिसंबर की रात आयोजित किये जानेवाले नव वर्ष मिलन समारोह को स्थगित कर दिया है. यह निर्णय व्यवसायी राजू गुप्ता की […]

राजू गुप्ता आर्यन महाजन नाट्य परिषद के थे संरक्षक राजू गुप्ता की हत्या के बाद व्यवसायी, समाजसेवी शोकाकुल मृत आत्मा को दी गयी श्रद्धांजलि औरंगाबाद कार्यालय समाजसेवी संस्था आर्यन महाजन नाट्य परिषद ने 31 दिसंबर की रात आयोजित किये जानेवाले नव वर्ष मिलन समारोह को स्थगित कर दिया है. यह निर्णय व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या के कारण लिया गया है. संस्था के अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि राजू गुप्ता की हत्या के बाद व्यवसायी, समाजसेवी शोकाकुल है और ऐसे में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाना संभव नहीं है. संस्था के द्वारा कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. इन्होंने यह भी जानकारी दी की राजू गुप्ता की निर्मम हत्या को लेकर संस्था द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि के उपरांत संस्था के वक्ताओं ने कहा कि राजू गुप्ता की हत्या से जो क्षति समाज और संस्था की हुई है उसे निकट भविष्य में भरपाई नहीं की जा सकती है. खासकर आर्यन महाजन नाट्य परिषद को एक बड़ी क्षति हुई है. क्योंकि संस्था के वह संरक्षक थे और इनका अभिभावक के रूप में सदैव सहयोग मिलता रहता था. शोकसभा में विक्रम गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मनीष कुमार, जिशु, उमाशंकर प्रसाद, विक्की कुमार, लपु गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें