पूर्व मुख्यमंत्री ने कल्पवृक्ष धाम परता को आकर्षक बनाने की कि थी घोषणा कुटुंबा (औरंगाबाद) पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वादाखिलाफी का आरोप भाजपा नेता सह सांसद कार्यालय प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि पूर्र्व मुख्यमंत्री अपने सेवा यात्रा के क्रम में कल्पवृक्ष धाम परता को आकर्षक बनाने की घोषणा की थी. पर वहां पर अभी तक कुछ भी विकास कार्य नहीं हो पाया. यहां तक कि सेवा यात्रा के दौरान बालुगंज-संडा पथ के भलुआड़ी खूर्द गांव कल्पवृक्ष धाम होते हुए परता गांव तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराने की बात आयी थी. उस समय सड़क का कार्य भी शुरू कराया गया. पर बाद में उनकी यात्रा समाप्त होते ही निर्माण कार्य स्थगित हो गया. श्रीकृष्णपुरी ठाकुरबाड़ी कल्पवृक्ष धाम परता को पर्यटन के मानचित्र पर लाने की बात भी हुई थी,पर वह जिले के मानचित्र पर भी नहीं आया. ठाकुरबाड़ी के महंत नागा गणेश दास क कहना है कि मुख्यमंत्री के सेवा यात्रा के समय ऐसा लग रहा था कि इस क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा,धाम को आकर्षक बनाया जायेगा,पर लोगों की आशा पर पानी फिर गया. आगे कहा कि उस समय के अधिकारी यहां आते थे और वायदे की झरी लगाते थे.आज की स्थिति है कि कल्पवृक्ष को दूध से सिंचाई करने के लिये जो गाय रखी गयी है उसे भी सेवा करनेवाला कोई नहीं है. सांसद कार्यालय प्रतिनिधि ने जदयू के विधायक मंत्री से यह जानना चाहते है कि दूसरे से ब्योरा मांगनेवाले को खुद अपना ब्योरा जनता के सामने रखना चाहिए. विदित हो कि कल्प वृक्ष अन्यत्र और कहीं नहीं है. विद्वानों के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण धरती पर अवतरित किये थे.
Advertisement
कल्पवृक्ष धाम को आकर्षक बनाने की घोषणा छलावा साबित : मृत्युंजय
पूर्व मुख्यमंत्री ने कल्पवृक्ष धाम परता को आकर्षक बनाने की कि थी घोषणा कुटुंबा (औरंगाबाद) पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वादाखिलाफी का आरोप भाजपा नेता सह सांसद कार्यालय प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि पूर्र्व मुख्यमंत्री अपने सेवा यात्रा के क्रम में कल्पवृक्ष धाम परता को आकर्षक बनाने की घोषणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement