10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करनेवालों पर लगेगा जुर्माना

जहानाबाद नगर : तंबाकू एवं धूम्रपान के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने तथा कोटपा के प्रावधानों से अवगत कराने के लिए जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई. डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आम व खास लोगों […]

जहानाबाद नगर : तंबाकू एवं धूम्रपान के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने तथा कोटपा के प्रावधानों से अवगत कराने के लिए जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई. डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आम व खास लोगों से तंबाकू का सेवन छोड़ने की अपील की गयी. साथ ही सार्वजनिक स्थलों, अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में तंबाकू जनित वस्तुओं के सेवन तथा धूम्रपान करते पाये जाने पर जुर्माना वसूलने एवं कोटपा के तहत प्रभावी कार्रवाई करने का निर्णय हुआ.

बैठक में डीएम द्वारा डायरेक्ट ऑफ टोबैको कंट्रोल द यूनियन (यूएसए) जेन कूआन तथा टोबैका एंड नन कन्यूनिकेबल डिजिज के उप क्षेत्रीय निदेशक डॉ राणा जे सिंह को बताया गया कि जिले को धूम्रपानमुक्त जिला घोषित किया गया है. इसके साथ आठ और जिले हैं, जिन्हें धूम्रपानमुक्त घोषित किया गया है. जिले में तंबाकू के नियंत्रण एवं इससे होने वाली बीमारियों के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. छापामार दस्ते द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. डीएम ने परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे बस, ऑटो आदि वाहनों के पीछे तंबाकू नियंत्रण से संबंधित मैसेज प्रदर्शित कराएं. वहीं, जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तंबाकू के सेवन से तौबा करने वाले लोगों से संबंधित सफलता की कहानी प्रकाशित कराएं. डीईओ को निर्देश दिया कि विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर छात्रों के माध्यम से रैली, पेंटिंग व निबंधन प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करें. बैठक में जेन कूआन द्वारा जिले में तंबाकू नियंत्रण एवं इससे होने वाली बीमारियों तथा कोटपा के मुख्य प्रावधानों से लोगों को अवगत कराने का अनुरोध किया गया.

वहीं, डॉ राणा जे सिंह जो स्वयं टीबी रोग के विशेषज्ञ हैं, उन्होंने बताया कि बच्चों को तंबाकू एवं धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के नजदीक जाने से रोकें. बैठक में एसपी मनीष ने जिले के लोगों को तंबाकू एवं इससे बनने वाले उत्पादों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि कोटपा अधिनियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल थे.

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का डीएम ने दिया निर्देश
जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वयक समिति की हुई बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें