फोटो-7-आग से जले घर.
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पलासी गांव में शुक्रवार को आग लगने से दो घर जल गये. घर में रखे अनाज, वस्त्र, नकद, जेवरात सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण व नरपतगंज थाना से पहुंचे अग्निशामक ने पहुंचकर अथक प्रयास के बाद बाद आग पर काबू पाया. जानकारी अनुसार शुक्रवार को अचानक हुए अग्निकांड में पलासी निवासी लालदेव राय व रघुनाथ राय का दो घर जल गये. घर में रखे अनाज, वस्त्र, नगद, जेवरात सहित लगभग 2 लाख की संपत्ति जल गये. मामले को लेकर सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज दिया गया है. पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजे की राशि उपलब्ध कराया जायेगा.फल बेचने वाले ठेले में लगी आग
अररिया.
नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर अवस्थित 02 ठेला पर फल बेचने वाले दुकान में अचानक आग लग गयी. इसमें मौके पर स्थानीय दुकानदार, स्थानीय निवासी व रात्रि में ड्यूटी दे रहे होमगार्ड द्वारा नल के द्वारा पाइप से व अन्य माध्यम से लगातार आग बुझाने की कोशिश जारी रही. इतने में स्थानीय लोगों द्वारा नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को घटना की जानकारी दी गयी. जिसमें उन्होंने तुरंत नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई शिल्पा कुमारी, सदल-बल व 112 पुलिस वाहन को घाटनास्थल पर भेजा. साथ ही अग्निशमन वाहन कर्मी को भी सूचित किया. जिसमें अग्निशमन वाहन अगलगी स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. इधर रात्रि में ड्यूटी दे रहे दो होमगार्ड जवान ने बताया कि गाछी टोला निवासी एक चोर उस ठेले के पीछे छुपा हुआ था. जिसे पकड़ने के लिए एक होमगार्ड जवान उसके पीछे भागे. उक्त चोर को पकड़ भी लिया गया. लेकिन तबतक अचानक से अगलगी को घटित घटना के कारण मौका देखकर पकड़ाया चोर फरार होने में सफल रहा. मौजूद सभी लोग आग बुझाने में लग गए. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों अवस्थित ठेला पर रखे हजारों रुपये के विभिन्न फल आग की भेंट चढ़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है