31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने घटना स्थल का लिया जायजा

अपराधियों को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार

-2-प्रतिनिधि,पलासी बरदबट्टा पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने सोमवार को घटना स्थल का जायजा लिया. स्थानीय लोगों से गोली कांड की घटना से संबंधित जानकारी ली. साथ ही अपराधियों की गतिविधियों से संबंधित भी लोकेशन का भी जायजा लिया. इस क्रम में एसपी ने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को भी कई दिशा-निर्देश दिये. एसपी अमित रंजन ने बताया कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा. ———– एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित -3-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अररिया के आलोक में सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीपीएम मृत्युंजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 06 से 14 व 15 से 19 आयु वर्ग के वैसे छात्र जो विद्यालय से बाहर हैं या फिर जिसका नामांकन विद्यालय में नहीं है. वैसे बच्चों की पहचान को लेकर विद्यालय के पोषक क्षेत्र में गृहवार सर्वेक्षण किया जाना है. प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है. बीपीएम ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय अवधि में वैसे बच्चों की सूची विभाग को उपलब्ध कराएं. इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान के एआरपी पूनम कुमारी, प्रधानाध्यापक कामदेव झा, दिलीप गुप्ता, सुरेश प्रसाद साह, संजय कुमार शर्मा, अमरनाथ प्रभाकर, विजय कुमार सिंह, मो वसीम, बिरेंद्र कुमार सिंह, संजय मल्लिक सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel