नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मधुरा उत्तर पंचायत के थलहा गांव के वार्ड संख्या 15 में पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर छापामारी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में 777 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि छह तस्कर भाग निकला. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बांस के बीट में शराब इकट्ठा कर शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने जब छापेमारी किया तो पुलिस को देखते ही वहां पर मौजूद तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. लेकिन पुलिस ने जब तलाशी लिया तो 777 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि फरार तस्कर का पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
चार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नरपतगंज.
नरपतगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह छापामारी अभियान चलाकर चार वारंटियों को गिरफ्तार किया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार में बेलसंडी निवासी बेचन स्वर्णकार पिता बाहुरी स्वर्णकार, पिठौरा निवासी मोहम्मद करीम, मो करहार, मो शोएब तीनों पिता मो नबी हसन बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद में न्यायिक हिरासत में दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है