25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से 22 घर जले, लाखों का नुकसान

पीड़ितों ने की मुआवजा देने की मांग

फोटो-4-जले घर को देखते ग्रामीण. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के जागीर इटाही वार्ड संख्या नौ में शुक्रवार को आग लगने से 22 घर जल गये. ग्रामीणों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्नि पीड़ित परिवार में शामिल प्रदीप यादव पिता स्व नसीब लाल यादव ने बताया कि घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित एक बाइक के साथ खेत से काटकर तैयारी को रखी गयी धान जलकर राख हो गयी. पीड़ित परिवारों ने बताया कि अगलगी में जहां 22 घर में रखे सब कुछ जलकर राख हो गया. सीओ आलोक कुमार के निर्देश पर सीआई कमरूल हौदा ने स्थल निरीक्षण किया. वहीं अग्नि पीड़ित परिवारों में रवि प्रकाश भारती, शशि प्रकाश भारती, रेखा देवी पति सुबोध यादव, गौरव यादव, जयचंद यादव, सूरज यादव, रेणु देवी पति बैद्यनाथ यादव, सुमन यादव, कल्पना देवी पति प्रमोद यादव, राजा यादव, विधवा जानकी देवी पति स्व विद्याकांत यादव, ललिता देवी पति हरिकुमार यादव, पंकज यादव, रिंकी देवी पति विकास यादव, लिपि देवी पति विश्वास कुमार यादव, मसोमात गौरी देवी पति स्व प्रतापचंद सह, गुल्ली देवी पति स्व सदानंद साह, संजय साह, तपेश यादव, विजय साह, दीपक कुमार, देवनारायण यादव शामिल हैं. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिली है. सीआई को स्थल निरीक्षण को लेकर भेजा गया है. अगलगी को लेकर मिले स्थलीय रिपोर्ट के आधार पर अग्नि पीड़ित परिवार को जारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. ——— पीएचसी भरगामा में रक्तदान शिविर आयोजित 5-भरगामा. पीएचसी भरगामा में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका फीता काटकर चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने शुभारंभ किया. शिविर में चिकित्सा प्रभारी, हेल्थ मैनेजर, पत्रकार, नाइट गार्ड सहित युवाओं ने रक्तदान किया. सिविल सर्जन के के कश्यप ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए. जिससे अन्य लोगों का भला हो सके व यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें. चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया रक्तदान से रेड सेल्स की कमी नहीं होती है. वर्ष में 3 से 4 बार रक्तदान करने से खून में गाढापन नहीं आता है. इससे हार्ट अटैक व कोलेस्ट्रॉल से जुड़े खतरे भी कम हो सकते हैं. रक्तदान से मानसिक सेहत पर अच्छा असर होता है. जब आप रक्तदान करते हैं तो समाज के लिए कुछ कर पाने की संतुष्टि मिलती है. मौके पर एलटी विनोद कुमार सिंह, एलटी मदन लाल यादव, काउंसलर नितेश कुमार, एएनएम रुचि कुमारी, हेल्थ मैनेजर गगन राज, डॉ चंद्रमौली वत्स, अजय तिवारी, अभिषेक चतुर्वेदी आदि सहित समस्त ग्रामवासी व अनेक युवा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें