21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नो ते वायस लियो…, फफक-फफक कर रोया पूरा अर्जेंटीना, रिटायरमेंट नहीं फिर क्यों मेसी आंसू छलक पड़े, वायरल हुआ वीडियो

Lionel Messi crying Argentina vs Venezuela: अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी ब्यूनस आयर्स में वेनेजुएला के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान भावुक हो उठे. एस्टाडियो मोनुमेंटल में खेले गए घरेलू मैच में उनकी आंखों में आंसू दिखे. अर्जेंटीना ने शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबला 3-0 से अपने नाम किया.

Lionel Messi crying Argentina vs Venezuela: पूरे ब्यूनस आयर्स की गलियाँ गूंज रही थीं. हजारों लोग सिर्फ अपने स्थानीय सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े थे. फुटबॉल जगत के सबसे बड़े दिग्गजों में शुमार अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की आंखों में आंसू थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेसी को वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के दौरान बेहद भावुक देखा गया. ब्यूनस आयर्स के एस्टाडियो मोनुमेंटल स्टेडियम में खेले गए अर्जेंटीना बनाम वेनेजुएला मुकाबले को मेसी का घरेलू मैदान पर संभावित आखिरी मैच माना जा रहा था. यही वजह रही कि पूरा माहौल भावनाओं से भरा नजर आया. इस मैच में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेनेजुएला को 3-0 से हराया.

भावनाओं से भरे मैदान पर एंट्री

सालों तक अर्जेंटीना की राजधानी मेसी के जादुई बाएँ पैर पर जीती रही, लेकिन इस शाम उनकी आंखों के आंसू ही सुर्खियों में थे. वेनेजुएला के खिलाफ अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के वॉर्म-अप के दौरान मेसी अपने बच्चों का हाथ पकड़कर मैदान पर उतरे. गेंद को लात मारने से पहले ही स्टेडियम थरथरा उठा था. हर कोना झंडों से भर गया. अपने चहेते सुपरस्टार का नाम फैंस एक सुर में पुकार रहे थे और नीले-सफेद रंग की भीड़ से पूरा मैदान भरा था.

जब मेसी अपने तीनों बच्चों का हाथ थामकर बाहर निकले, तो क्रिकेट में सचिन- सचिन जैसा ही शोर सुनाई दे रहा था. उनकी पत्नी, माता-पिता और भाई-बहन स्टैंड्स से उन्हें देख रहे थे. मेसी ने स्टेडियम के हर कोने की ओर हाथ हिलाया, आंसुओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्हें बहने दिया. पूरे मैच के दौरान करीब 80 हजार से ज्यादा दर्शकों ने जोरदार बनाया. इसके बाद जो धमाका हुआ, वह कानों को चीर देने वाला था. नारे, आंसू और आतिशबाजी एक साथ घुलमिल गई, जब अर्जेंटीना के कप्तान ने अपने हाथ आकाश की ओर उठाए.

ब्यूनस आयर्स में मेसी का आखिरी मैच

मेसी पहले ही साफ कर चुके थे कि यह अर्जेंटीना की जमीन पर खेला गया उनका आखिरी वर्ल्ड कप क्वालीफायर होगा. 38 साल की उम्र में उन्होंने यह तो नहीं बताया कि संन्यास कब लेंगे, मगर “आखिरी घरेलू मैच” जैसे शब्द बहुत मायने रखते हैं. इसी हफ्ते एक संदेश दिया था कि “द लास्ट डांस इज कमिंग.” मैच के बाद एप्पल टीवी पर दिए गए इंटरव्यू में मेसी ने कहा कि यह उनके लिए बेहद खास खेल होने वाला था क्योंकि यह क्वालीफाइंग राउंड का आखिरी मैच था. उन्हें नहीं पता कि इसके बाद कोई फ्रेंडली होगा या और मैच होंगे. यह बहुत खास पल है. इसके बाद क्या होगा, मुझे नहीं पता, लेकिन फिलहाल हमारी यही योजना थी. मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी मेसी के चारों ओर इकट्ठा हो गए और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं स्टेडियम गूंज उठा- “नो ते वायस, लियो” (मत जाओ, लियो).

मेसी के दो गोल से चमकी अर्जेंटीना

भले ही अर्जेंटीना पहले ही 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुका था, लेकिन यह मैच उनके लिए खास मायने रखता था. घरेलू दर्शकों के सामने मेसी ने एक बार फिर अपने जादू का जलवा दिखाया. उन्होंने 39वें मिनट में पहला गोल दागा, जबकि दूसरा गोल 80वें मिनट में किया. उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत अर्जेंटीना ने 3-0 की शानदार जीत दर्ज की. बता दें कि साल 2026 का फुटबॉल वर्ल्ड कप अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको मिलकर आयोजित करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टेंबा बावुमा की टीम ने 27 साल बाद पहली बार किया ये कारनामा

गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे रोहित शर्मा, तो पीछे से लगने लगे नारे, तूफान की तरह वायरल हुआ वीडियो

मां के देश से खेलने के लिए रिटायरमेंट से लौटे रॉस टेलर, 41 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel