10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टेंबा बावुमा की टीम ने 27 साल बाद पहली बार किया ये कारनामा

England vs South Afirca 2nd ODI at Lord's: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने 5 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. 330 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड 325 रन ही बना सका. इस मैच को जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज भी अपने नाम कर ली.

England vs South Africa 2nd ODI at Lord’s: लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर गुरुवार को खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस जीत के हीरो रहे मैथ्यू ब्रीट्जके, जिन्होंने वनडे इतिहास में एक नया कीर्तिमान रचते हुए अपने करियर की शुरुआती पाँच पारियों में लगातार पचास या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 325 रन ही बना सका. 5 रन से मैच जीतते ही टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका टीम ने इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद इंग्लैंड की सरज़मीं पर पहली बार कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम की.

ब्रीट्जके का कमाल

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 वर्षीय ब्रीट्जके ने 77 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ट्रिस्टन स्टब्स (58) के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी की. टीम की स्थिति उस समय 93/3 थी, लेकिन इस जोड़ी ने मोर्चा संभाल लिया. इनके अलावा ओपनरन एडेन मार्करम (49) ट्रिस्टन स्टब्स (35) जबकि मध्यक्रम में डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन ठोक दिए. सभी की इस शानदार पारी ने साउथ अफ्रीका को 50 ओवरों में 330/8 का मज़बूत स्कोर खड़ा करने में मदद की.

 इंग्लैंड की ओर से आर्चर (4/62) और आदिल राशिद (2/33) सबसे सफल गेंदबाज रहे. हालांकि पार्ट-टाइम स्पिनर्स जैकब बेथेल और विल जैक्स महंगे साबित हुए, जिन्होंने मिलकर 10 ओवर में 112 रन लुटाए.

इंग्लैंड की रनों की पीछा करने की कोशिश नाकाम

इंग्लैंड को जीत के लिए रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना था. लॉर्ड्स पर पहले किसी टीम का सफल रनचेज़ 2002 में भारत का 326/8 रहा था. लेकिन इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर जेमी स्मिथ, जिन्होंने पहले मैच में 54 रन बनाए थे, नद्रे बर्गर की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए. इसके बाद जो रूट (61) और जैकब बेथेल (58) ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़कर उम्मीद जगाई. 21 वर्षीय बेथेल ने आक्रामक अंदाज़ में केवल 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और केशव महाराज के एक ओवर में 20 रन ठोके. लेकिन जल्द ही बेथेल (147/4 पर आउट) और रूट (स्टंप्ड) दोनों पवेलियन लौट गए.

कप्तान हैरी ब्रुक (33) और पूर्व कप्तान जोस बटलर (61) ने स्थिति संभालने की कोशिश की. बटलर ने 51 गेंदों पर तेज 61 रन बनाए, लेकिन लुंगी एनगिडी की बेहतरीन स्लो यॉर्कर पर बोल्ड हो गए. इसके बाद इंग्लैंड 43वें ओवर में 256/6 पर सिमट गया. विल जैक्स (39) ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन अंततः मैच हाथ से निकल गया. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 16 रन चाहिए थे. जोफ्रा आर्चर (27*) ने सेनुरन मुत्थुसामी की गेंदों पर दो चौके लगाए, मगर टीम 325/9 तक ही पहुँच सकी और 5 रन से हार गई.

मैच का रोमांच और रिकॉर्ड

मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 655 रन बनाए, जो लॉर्ड्स पर वनडे इतिहास का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले इस मैदान पर इतने रन कभी नहीं बने थे. 

यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में साउथ अफ्रीका की दूसरी सबसे करीबी जीत थी. इससे पहले 2000 में केपटाउन में उन्होंने 1 रन से जीत दर्ज की थी. 

साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार इंग्लैंड दौरे पर 1998 में वनडे सीरीज जीती थी, जब उन्होंने एडम हॉलियोके की टीम को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था. यह इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में लगातार चौथी हार थी. 

2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने 6 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें उन्होंने सिर्फ 1 जीती जबकि साउथ अफ्रीका ने 5 अपने नाम कीं. इस अवधि में इंग्लैंड की जीत प्रतिशत सिर्फ 31.8 रही (22 में से 7 मैच जीते); फुल मेंबर टीमों में केवल बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का प्रतिशत ही इंग्लैंड से कम है.

साउथ अफ्रीका का सीरीज पर कब्जा

लीड्स में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड 131 रनों पर ढेर हो गया था और मैच केवल 46 ओवरों में पूरा हो गया था. वहीं, लॉर्ड्स में हुए इस दूसरे मुकाबले ने पूरा रोमांचक फिनिश दिया, लेकिन नतीजा फिर वही रहा साउथ अफ्रीका की जीत. इस तरह साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली.

ये भी पढ़ें:-

गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे रोहित शर्मा, तो पीछे से लगने लगे नारे, तूफान की तरह वायरल हुआ वीडियो

मां के देश से खेलने के लिए रिटायरमेंट से लौटे रॉस टेलर, 41 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी

Women’s World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली 15 सदस्यीय टीम की कमान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel