Ross Taylor comes out of retirement: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने करीब तीन साल बाद संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस बार वे कीवी टीम के लिए नहीं, बल्कि अपनी मां के देश समोआ की ओर से खेलते नजर आएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 शतक लगाने वाले टेलर के इस कदम से फैन्स हैरान हैं. 41 वर्षीय टेलर ने सोशल मीडिया पर समोआ की जर्सी के साथ तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वह अगले महीने ओमान में होने वाले ट्वेंटी20 विश्व कप क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में समोआ की ओर से खेलेंगे.
41 साल के रॉस टेलर न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2006 में न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले टेलर ने 18199 रन बनाए हैं. 2022 में संन्यास लेने से पहले टेलर ने 112 टेस्ट की 196 पारियों में 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 236 वनडे मैचों में उन्होंने 47.55 की औसत से 8607 रन बनाए और 21 शतक व 51 अर्धशतक जमाए. जबकि टी20 में उनके नाम पर 7 फिफ्टी के साथ 1909 रन हैं. रॉस टेलर ने 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था, हालांकि अब वे फिर से क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं.
रॉस टेलर का बयान
सोशल मीडिया पर टेलर ने लिखा, “ये आधिकारिक है, मुझे गर्व है कि अब मैं नीली जर्सी पहनकर समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा. ये सिर्फ क्रिकेट में वापसी नहीं, बल्कि अपनी विरासत, संस्कृति, गांव और परिवार का सम्मान करने का मौका है. मैं खेल को कुछ लौटाने और अपने अनुभव बांटने के लिए उत्साहित हूं.” दुनिया के लिए #685! चीहूऊ. 41 वर्षीय टेलर अपनी मां के जन्मस्थान समोआ का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने पारंपरिक प्रमुख उपाधि लियाउपेपे लूटरू रॉस पोटुआ लोटे टेलर के नाम से खेलेंगे.
‘मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार है’
उन्होंने न्यूजीलैंड मीडिया से कहा कि वे हमेशा किसी न किसी रूप में क्रिकेट को वापस देना चाहते थे, लेकिन ये नहीं जानता थे कि ये योगदान खेलने के रूप में होगा. वे हमेशा सोचते थे कि यह कोचिंग करके, बच्चों को ट्रेनिंग देकर या जहां संभव हो वहां क्रिकेट का सामान दान करके होगा. लेकिन अब जब खेलने का मौका मिल रहा है, तो इसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है.
उनकी वापसी की कहानी तब शुरू हुई जब उनके पुराने साथी और पूर्व ब्लैक कैप खिलाड़ी तरुण नेथुला ने उन्हें टीम से जुड़ने का आग्रह किया. टेलर ने स्टफ वेबसाइट से कहा, “यह बहुत बड़ी बात है जब खिलाड़ी आपसे रिटायरमेंट से बाहर आकर मदद करने को कहते हैं. मैं अब जवान तो नहीं रहा, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अभी भी मैदान पर दौड़ने के लिए फिट हूं.”
अक्टूबर में एक्शन में दिखेंगे टेलर
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले विजेता दल का हिस्सा रहे टेलर अब अक्टूबर में ओमान में होने वाली एशिया-पैसिफिक क्वालिफाइंग सीरीज़ में समोआ टीम से खेलेंगे. ग्रुप-3 में समोआ का मुकाबला मेजबान टीम और पापुआ न्यू गिनी से होगा. क्वालिफायर में तीन-तीन टीमों के तीन ग्रुप होंगे. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी और वहां से तीन टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.
ये भी पढ़ें:-
इंग्लैंड चला 2 दोहरे शतक मारने वाला बल्लेबाज, बन सकता है टीम इंडिया का टेस्ट में नंबर 3 का विकल्प!
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी को अचानक टीम में किया गया शामिल

