India Women’s Cricket Team for World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बदलाव किया गया है. महिला चयन समिति ने टीम इंडिया में यस्तिका भाटिया के स्थान पर उमा छेत्री को शामिल किया है. यास्तिका भाटिया के घुटने की चोट के कारण बाहर होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री को बीसीसीआई मीडिया एडवाइजरी के अनुसार, यस्तिका भाटिया को विशाखापट्टनम में भारत के तैयारी कैंप के दौरान बाएँ घुटने में चोट लगी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए है और टीम ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
बृहस्पतिवार को सीनियर टीम में उमा छेत्री के शामिल होने का मतलब है कि वह अब विश्व कप अभ्यास मैच में भारत ए के लिए नहीं खेल पाएंगी. बयान में आगे कहा गया, ‘‘उमा छेत्री अब ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वह अब भारत ए टीम का हिस्सा नहीं होंगी जिसे विश्व कप में एक अभ्यास मैच में हिस्सा लेना है.’’
असम की उमा छेत्री का अब तक खेले गए सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्लेबाजी के लिहाज से रिकॉर्ड काफी खराब है. उन्होंने चार पारियों में केवल 37 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 24 रन रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 90 से भी कम का रहा है. उन्होंने अपनी चार पारियों में एक भी छक्का नहीं लगाया है.
भारत 14 सितंबर से मुल्लांपुर में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. इसके बाद भारतीय महिला टीम बेंगलुरु में दो विश्व कप अभ्यास मैच खेलेगी और फिर 30 सितंबर को गुवाहाटी में टूर्नामेंट के पहले मैच में सह मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सायली सतघरे, राधा यादव, श्री चरनी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: तेजल हासबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा
ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारत की अपडेटेड टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरनी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: तेजल हासबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नु मणी, सायली सतघरे
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 से पहले भारत ए टीम विश्व कप में एक वार्म-अप मैच खेलने वाली है. इसके लिए भी टीम में अब बदलाव किया गया है.
भारत ए की अपडेटेड टीम
मिन्नु मणी (कप्तान), धरा गुजर्र, शैफाली वर्मा, तेजल हासबनीस, वृंदा दिनेश, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुश्री सरकार, तनुजा कंवर, टिटास साधू, सायली सतघरे, साइमा ठाकुर, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, राघवी बिष्ट
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025 से पहले इन दो खिलाड़ियों ने ढाया कहर, UAE को हराकर फाइनल में पाकिस्तान
IPL में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज रिटायर, देखें अमित मिश्रा के हैट्रिक का वीडियो
रुतुराज गायकवाड़ ने ठोका टेस्ट टीम के लिए दावा, दलीप ट्रॉफी में जड़े 184 रन

