Amit Mishra Retirement: अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार, 4 सितंबर को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि बार-बार चोट लगने और युवाओं को मौका देने के कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. इसके साथ ही उनका 25 साल का लंबा क्रिकेट करियर खत्म हो गया. मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 156 विकेट लिए. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में, 42 वर्षीय मिश्रा ने 162 मैचों में 23.82 की औसत और 7.38 की इकॉनमी रेट से 174 विकेट लिए. उन्होंने 2024 के आईपीएल तक कई फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला. मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी है. उनके नाम तीन हैट्रिक हैं. ये तीनों अलग-अलग फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हुए ली गई. आईपीएल में उनकी तीनों हैट्रिक पर एक नजर डालते हैं. most hat-tricks in IPL watch video of Amit Mishra all hat-trick
2008 बनाम डेक्कन चार्जर्स (अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली)
अमित मिश्रा ने 2008 के पहले सीजन में अपनी पहली आईपीएल हैट्रिक ली थी. वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में खेल रहे थे. पहली पारी में, डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर और शिखर धवन के महत्वपूर्ण अर्धशतकों के दम पर 194/4 का स्कोर बनाया. उसके बाद चार्जर्स के खिलाफ, मिश्रा ने चार ओवरों में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए और अपनी टीम को 12 रनों से मैच जिताने में मदद की. अपने स्पेल के दौरान, दिल्ली में जन्मे मिश्रा ने अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर द्वारका रवि तेजा, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को आउट करके हैट्रिक ली. यह उनके करियर का पहला हैट्रिक था.
2011 बनाम पंजाब किंग्स (एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला)
किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 21 मई, 2011 को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में डेक्कन चार्जर्स की मेजबानी की. पहली पारी में, मेहमान टीम ने 20 ओवरों में 198/2 रन बनाए, जिसमें शिखर धवन और द्वारका रवि तेजा ने क्रमशः 95* और 60 रन बनाए. एडम गिलक्रिस्ट के अलावा पंजाब का कोई भी बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका. अमित मिश्रा ने अपने चार ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए. 16वें ओवर में उन्होंने रयान मैकलारेन, मनदीप सिंह और रयान हैरिस को आउट करके हैट्रिक ली. पंजाब यह मैच 82 रनों से हार गया और मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
2013 बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
पुणे एमसीए स्टडियम में अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ अपना आखिरी हैट्रिक पूरा किया. घरेलू टीम ने SRH को 20 ओवरों में 119/8 पर रोक दिया, जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए. हालांकि, पुणे वॉरियर्स इस निराशाजनक लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और 19 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई. मिश्रा ने 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा और अशोक डिंडा के विकेट लेकर रिकॉर्ड तीसरी हैट्रिक हासिल की और युवराज सिंह के अपनी ही टीम के खिलाफ दो हैट्रिक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. पारी में इससे पहले उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया था. मिश्रा ने चार ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें…
गौतम गंभीर की कोचिंग में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, सफेद गेंद में गाड़े हैं झंडे
BCCI ने टाइटल स्पॉसरशिप के लिए तय किया बेस प्राइस, 400 करोड़ से ज्यादा की होगी कमाई
Amit Mishra Retirement: IPL ने चमकाई किस्मत, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया निराश; अमित मिश्रा का खुलासा

