Australia Squad for ICC Women’s World Cup 2025: 30 सितंबर से शुरू हो रहे महिला विश्वकप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. एलिसा हीली को 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम (पुरुषों के खिताब को जोड़कर) आठवां 50-ओवर का खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेगी. इस कंगारू टीम में 10 खिलाड़ी, ऐसी हैं जिनके पास विश्व कप का अनुभव है. ये सभी 2022 में न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में भाग ले चुकी हैं.
ऑस्ट्रेलिया की इस 15 सदस्यीय टीम में सोफी मोलिन्यूक्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी तय हो गई है. उन्हें भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है. मोलिन्यूक्स ने जनवरी में घुटने की सर्जरी कराई थी और तब से नहीं खेली थीं. विक्टोरिया की स्पिनर मोलिन्यूक्स के भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने की संभावना कम है, लेकिन टीम के मेडिकल स्टाफ को उम्मीद है कि वे विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगी. लेफ्ट-आर्म स्पिनर मोलिन्यूक्स के अलावा कई खिलाड़ी पहली बार 50-ओवर विश्व कप खेलेंगी, जिनमें ओपनर फोबे लिचफील्ड, लेग स्पिनर वेयरहैम, तेज गेंदबाज किम गर्थ और बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड की बल्लेबाज
कप्तान एलिसा हीली चोट की परेशानियों से उबर चुकी हैं. उन्होंने पिछले महीने ब्रिस्बेन में इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलकर वापसी की थी. अब 35 वर्षीय हीली फिर से टीम के शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगी. उनके साथ ही 22 वर्षीय ओपनर जॉर्जिया वॉल बैकअप बल्लेबाज के रूप में टीम में रहेंगी. वहीं, ग्रेस हैरिस को द हंड्रेड में शानदार खेल के बाद वनडे टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के अधिकांश खिलाड़ी हाल ही में द हंड्रेड में खेले. फोबे लिचफील्ड को 292 रन बनाने और 157.83 की स्ट्राइक रेट से शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. वहीं, सदरलैंड ने 16 विकेट लिए और 206 रन बनाए. ये दोनों भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड की गेंदबाज
भारतीय पिचों पर स्पिन को अहम माना जा रहा है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया चार मुख्य स्पिनरों के साथ उतरेगी. इनमें मोलिन्यूक्स, वेयरहैम, दूसरी लेग स्पिनर एलेना किंग और ऑफ स्पिनर एश्ली गार्डनर हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में किम गर्थ, मेगन शुट्ट और ब्राउन मुख्य भूमिका निभाएँगी. इनके साथ ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैक्ग्रा और एलिस पेरी टीम को संतुलन देंगी.
भारत दौरे का शेड्यूल
मोलिन्यूक्स के कवर के रूप में अनकैप्ड स्पिनर चार्ली नॉट को ऑस्ट्रेलियाई टीम में भारत दौरे के लिए शामिल किया गया है. उनके साथ विकेटकीपर निकोल फॉल्टम भी टीम में हैं. दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीरीज के बाद 24 सितंबर को महिला नेशनल क्रिकेट लीग सीजन की शुरुआत के लिए घर लौट जाएंगी. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज 14 से 20 सितंबर तक चलेगी.
- 14 सितंबर: पहला वनडे, मुल्लनपुर क्रिकेट स्टेडियम
- 17 सितंबर: दूसरा वनडे, मुल्लनपुर क्रिकेट स्टेडियम
- 20 सितंबर: तीसरा वनडे, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
भारत की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरनी, उमा छेत्र (विकेटकीपर), स्नेह राणा
ऑस्ट्रेलिया की टीम
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), निकोल फॉल्टम, एश्ली गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, एलेना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिन्यूक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहैम
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अतिरिक्त: निकोल फॉल्टम, चार्ली नॉट
Australia ODI World Cup 2025 squad: 2025 महिला वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का आठवां विश्व कप खिताब जीतने का अभियान 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होगा.
Australia ODI World Cup 2025 squad: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, एलेना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिन्यूक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहैम
ये भी पढ़ें:-
इंग्लैंड चला 2 दोहरे शतक मारने वाला बल्लेबाज, बन सकता है टीम इंडिया का टेस्ट में नंबर 3 का विकल्प!
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी को अचानक टीम में किया गया शामिल
Asia Cup 2025 से पहले इन दो खिलाड़ियों ने ढाया कहर, UAE को हराकर फाइनल में पाकिस्तान

