21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे रोहित शर्मा, तो पीछे से लगने लगे नारे, तूफान की तरह वायरल हुआ वीडियो

Rohit Sharma took blessings of Ganapati Bappa: रोहित शर्मा भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने पहुंचे. भारतीय टीम के वनडे टीम के कप्तान रोहित ने इस दौरान गणपति के सामने साष्टांग प्रणाम किया, इस दौरान लगातार नारे लगते रहे.

Rohit Sharma took blessings of Ganapati Bappa: टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. उनका अगला क्रिकेटिंग असाइनमेंट नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज हो सकता है. हालांकि इससे पहले वे इसी महीने के अंत में कानपुर में होने वाले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे मैचों में भी उनकी भागद ले सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. क्रिकेट मैदान से दूर रोहित फिलहाल भक्ति में डूबे हुए हैं. रोहित शर्मा हाल ही में मुंबई में गणपति पूजा के दौरान भगवान गणेश के आशीर्वाद लेते नजर आए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

आईपीएल 2025 के बाद से क्रिकेट से दूर रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया. इसमें रोहित गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए साष्टांग प्रणाम करते दिख रहे हैं. मैदान पर धमाके करने वाले रोहित भगवान गणेश के सामने नतमस्तक नजर आए. रोहित अपने घर पर भी लंबोदर की पूजा अर्चना करते रहे हैं और उनके ऊपर इनकी कृपा भी बरसती रही है. गणपति पूजा के दौरान रोहित की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस वायरल वीडियो में लोग पीछे से मुंबई का राजा- रोहित शर्मा के नारे भी लगाते सुनाई दे रहे हैं. हालांकि रोहित कुछ दिनों के लिए बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहने वाले थे. इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है या गुरुवार का है.

रोहित शर्मा ने 31 अगस्त (रविवार) को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित प्री-सीज़न फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. जून, जुलाई और अगस्त में कोई क्रिकेट न होने के कारण उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और अब टेस्ट क्लियर कर लिया है. टेस्ट और टी20 से रिटायर होने के बाद रोहित अब भारत की नीली जर्सी वाली वनडे टीम के सदस्य रह गए हैं. रोहित ने भारत के लिए आखिरी मैच इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, जिसमें भारत ने 12 साल बाद खिताब जीता.

2013 में रोहित शर्मा की गणपति का आशीर्वाद लेते हुए खुद की अपलोड की गई फोटो.

भारत अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जहां, तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. इसी दौरे पर विराट और रोहित की वापसी होगी. चूंकि दोनों खिलाड़ी केवल इसी फॉर्मेट में खेल रहे हैं, इसलिए उनका लक्ष्य 2027 का वर्ल्ड कप खेलना भी है. लेकिन बीसीसीआई उनकी उम्र को देखते हुए शायद ही मौका दे. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के लिए यह दौरा काफी अहम होगा. 

ये भी पढ़ें:-

मां के देश से खेलने के लिए रिटायरमेंट से लौटे रॉस टेलर, 41 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी

Women’s World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली 15 सदस्यीय टीम की कमान

इंग्लैंड चला 2 दोहरे शतक मारने वाला बल्लेबाज, बन सकता है टीम इंडिया का टेस्ट में नंबर 3 का विकल्प!

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel